राजनीति
Parliament Security Breach: संसद कांड में हो सकती है एक और गिरफ्तारी, स्पेशल सेल कर रही महेश से पूछताछ
Published
9 महीना agoon
By
News DeskParliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार छठे आरोपी महेश से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। पूछताछ में महेश ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिससे एक और गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।
स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, महेश ने बताया कि वह ललित झा के संपर्क में था और उसने ही उसे संसद में घुसने का इंतजाम कराया था। Parliament Security Breach: महेश ने यह भी बताया कि वह ललित के साथ मिलकर भगत सिंह फैन क्लब चलाता था। इस क्लब के माध्यम से वह ललित से संपर्क में आया था।
Parliament Security Breach: महेश एक दिहाड़ी मजदूर
महेश ने बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और वह ललित से मिलने के लिए गुरुग्राम आया था। ललित ने ही उसे संसद में घुसने के लिए कहा था। महेश ने बताया कि ललित ने उसे कहा था कि वह संसद में एक वीडियो रिकॉर्ड करेगा और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करेगा।
स्पेशल सेल के अधिकारियों का मानना है कि महेश की गिरफ्तारी से संसद कांड की साजिश का और अधिक खुलासा हो सकता है। Parliament Security Breach: अधिकारियों का कहना है कि महेश ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर एक और गिरफ्तारी की संभावना है।
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि 14 दिसंबर को संसद के शून्यकाल के दौरान दो लोग विजिटर गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। इन लोगों ने कनस्तरों से पीले रंग का धुआं छोड़ा और नारेबाजी की थी। सांसदों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
You may like
Haryana News: अनिल विज ने की सीएम पद की दावेदारी तो बोले आप नेता हरपाल चीमा, ‘बीजेपी में लोकतंत्र…’
Congress: राहुल गांधी पर रवनीत बिट्टू के बयान पर भड़की कांग्रेस, बोली- शास्त्रों में तुम जैसों को आस्तीन का सांप…
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत! न ऑफिस जा पाएंगे, न फाइलों पर कर पाएंगे साइन
Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul: ‘राहुल गांधी को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं’ BJP के इस नेता ने ये क्या बोल दिया
Rahul Gandhi: किसने दे डाली राहुल गांधी की हत्या की धमकी! कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR, समझें पूरा मामला
Harris vs Trump: प्रेसिडेंशियल डिबेट में गूंजा रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा, हैरिस ने कहा- ‘पुतिन हैं तानाशाह ट्रंप को लंच में खा जाएंगे’