Connect with us

News

Payal Mukherjee: आंखों में आंसू और चेहरे पर डर, कोलकाता में हुआ बंगाली एक्ट्रेस पर हमला; पायल मुखर्जी ने सुनाई आपबीती

Published

on

कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (Payal Mukherjee) इसी बीच बंगाली फिल्म की अभिनेत्री पायल मुखर्जी की कार पर हमला हुआ है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया शेयर की है।

Payal Mukherjeep: कार में बाइक सवार ने डाली सफेद पाउडर

पायल मुखर्जी (Payal Mukherjee) ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लीप शेयर किया, जिसमें वो कार में बैठी हैं। वो बता रही हैं कि एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी है। (Payal Mukherjee) बाइक सवार ने कार का शीशा तोड़ दिया और उसमें कुछ सफेद पाउडर डाल दिया।

फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने पूरी घटना विस्तार से बताई। वीडियो में वो काफी डरी-सहमी नजर आ रहीं हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय वो कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रहीं थीं तभी बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। बाइक सवार ने उनसे गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहा।

जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में आकर कार के शीशे पर हमला किया। वहीं, कार में कुछ सफेद पाउडर डाल दिए। पायल ने पूरी घटना पुलिस को बताई। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार पकड़ा जा चुका है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता व अभिनेत्री राजन्या हल्दर को भी इंटरनेट मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिली थी।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Stree 2 Box Office Day 9: सरकटे के आतंक ने 'स्त्री' को बनाया मालामाल, पैसों से भरी मेकर्स की जेब - भारतीय समाचार:

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *