News
Stree 2 Box Office Day 9: सरकटे के आतंक ने ‘स्त्री’ को बनाया मालामाल, पैसों से भरी मेकर्स की जेब
Published
1 महीना agoon
By
News DeskStree 2 Box Office Day 9: 6 साल बाद आई स्त्री के सीक्वल ने 2024 को बॉक्स ऑफिस गुलजार कर दिया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही एक के बाद एक 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस साल की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ-साथ स्त्री 2 (Stree 2) एक हफ्ते के अंदर 300 करोड़ छूने वाली फिल्म भी बन गई है। दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है।
साल 2018 में दिनेश विजन एक हॉरर और कॉमेडी फिल्म स्त्री लेकर आए, जो जबरदस्त हिट हुई थी। (Stree 2 Box Office Day 9) बिक्की हो या फिर जना, फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ दी थी। 6 साल बाद फिल्म का सीक्वल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ और इसने अपनी पहली फिल्म का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
एक तरफ स्त्री ने लाइफटाइम कलेक्शन 129 करोड़ रुपये किया था, वहीं स्त्री 2 ने मात्र 8 दिन के अंदर ही 300 करोड़ के पार कमा लिया है। (Stree 2 Box Office Day 9) 9वें दिन फिल्म का हाल कैसा रहा, इसके शुरुआती आंकड़े आपको दंग कर सकते हैं।
Stree 2 Box Office Day 9: 9वें दिन स्त्री 2 का कलेक्शन
एक हफ्ते के बाद बड़ी से बड़ी फिल्मों की कमाई में तेजी से गिरावट होने की उम्मीद होती है, लेकिन स्त्री 2 के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को 18 करोड़ कमाने के बाद दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। अमर कौशिक निर्देशित स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16.5 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, यह रफ डाटा है। सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।
You may like
Singham Again Trailer: बेबी गर्ल के आने के बाद पहली बार फिल्म के ट्रेलर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
Govinda: आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो जाएंगे गोविंदा, एक-दो दिन में मिल सकती है छुट्टी, पत्नी सुनीता का खुलासा
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में योगदान के लिए सम्मान
Ranveer Singh: बेटी के जन्म के बाद ऐसा हो गया है न्यू डैडी रणवीर सिंह का हाल, फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
Swiggy IPO: स्विगी का शेयर खरीदने के लिए हस्तियों की कतार, राहुल द्रविड़ से अमिताभ बच्चन तक कर चुके निवेश
Chunky Pandey Journey: स्ट्रगल के दिनों में प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ता था डांस, कॉमेडी से जीता एक्टर ने दिल, 2 साल रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म