News
Prayagraj News: महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़ों को जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बताया गलत, कहा- इससे ज्यादा लोग…

Published
5 महीना agoon
By
News DeskPrayagraj News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ और इसमें हुई 30 मौतों के आंकड़ों को मुस्लिम संगठन जमात ए इस्लामी ने नकार दिया है. (Prayagraj News) जमात ए इस्लामी हिंद ने कहा है कि भगदड़ की जो तस्वीरें आईं हैं इससे ये विश्वास नहीं होता है कि इसमें सिर्फ 30 जानें गईं हैं. बल्कि मौत का आंकड़ा इससे और ज्यादा है.
जमात ए इस्लामी हिंद के वाइस प्रेसिडेंट सलीम इंजीनियर ने कहा है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में यूपी सरकार की ओर से मरने वालों का आंकड़ा पेश किया गया है वो गलत है. (Prayagraj News) मरने वालों की तादाद इससे ज्यादा है. सरकार को सही आंकड़ा पेश करना चाहिए क्योंकि सरकार की तरफ से जो आंकड़ा दिया गया है वह विश्वास करने लायक नहीं है.

इंजीनियर ने मौत के आंकड़ों पर सवाल भी उठाया कि आखिर सरकार मौतें क्यों छुपाना चाहती हैं? यूपी सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मौत के आंकड़ों के गलत होने पर हमें पूरा विश्वास है.
Prayagraj News: ‘कई जानें गईं हैं…’
मीडिया से बात करते हुए सलीम इंजीनियर ने कहा कि कुंभ में बदइंतजामी और अव्यवस्था की वजह से भगदड़ मची जिसमें कई जानें गई हैं. सरकार के मैनेजमेंट में और प्लानिंग में कमियां और खामियां रही है. महाकुंभ में आम लोगों की सहूलतों के बजाय VIP कल्चर को तरजीह दी गई. जिससे कि ऐसे हालत बने.

भगदड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए जमात ए इस्लामी हिंद की ओर से कहा गया है कि जिन भी अफसरों की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. और राज्य सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. (Prayagraj News) लेकिन पूरे मामले में राज्य सरकार का रवैया चिंताजनक है. मरने वालों की तादाद बताने के बजाय सरकार ने इसे छुपाने का काम किया है.
सलीम इंजीनियर ने महाकुंभ में मुस्लिम की एंट्री को लेकर हुई कंट्रोवर्सी का भी जिक्र करते हुए कहा कि मेला शुरू होने से पहले मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन मुसलमानों ने जिस तरह से भगदड़ के बाद परेशान लोगों को अपने घरों और मस्जिदों में जगह दी ये मुल्क के लिए मिसाल है.
You may like
Ayodhya News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किए राम लला के दर्शन, विपक्ष पर साधा निशाना
Barabanki News: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच ने किया अवध क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, पीएम मोदी के ’11 साल बेमिसाल’ का जश्न
Weather Update On June 17: लो.. शुरू हो गयी बारिश! यूपी में मानसून की जोरदार दस्तक, दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल
Lucknow Today News: यूपी के दशहरी आम की खुशबू पहुंची गल्फ तक, एफपीओ ने रचा नया इतिहास, दुबई को पहला सीधा निर्यात
UP News: पोस्टर वॉर तक पहुंचा समाजवादी मीडिया सेल विवाद, 1090 चौराहे पर भाजपा नेता ने लगवाई होर्डिंग, लिखा- ‘अखिलेश यादव मांफी मांगो’
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस