News
Rajasthan News: डिग्गी बाजार के एक होटल में लगी आग, बचने के लिए खिड़की से कूदे लोग, अब तक 4 की मौत

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Rajasthan News: आज गुरुवार को अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में एक होटल में आग लग गई। यह आग नाज होटल में सुबह करीब आठ बजे के आस पास लगी थी। (Rajasthan News) होटल में सुबह के वक्त वहां ठहरे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले की पूरे होटल में आग की लपटे फ़ैल गई थी। आग इतनी भीषण थी कि लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। जल्दबाजी में लोग इधर-उधर भागने लगे जान बचाने के लिए लोग खिड़की से भी कूदे लेकिन उसके बावजूद भी आग में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।आग लगने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया जिसके बाद आग बुझाना शुरू किया गया।

Rajasthan News: क्या है आग लगने की वजह
डिग्गी बाजार इलाके के नाज होटल में लगी आग की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। (Rajasthan News) एक माँ ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खिड़की से बाहर फेंक दिया था। आज आग की वजह से जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमे 4 साल का मासूम बच्चा और एक महिला शामिल हैं। कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

होटल के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि सबसे पहले होटल के AC से धमाके की आवाज आई जिसके तुरंत बाद वो और उनकी पत्नी बाहर निकल के आये। उस समय एक युवक तुरंत खिड़की से कूद गया जिसके सिर पर गंभीर चोट भी आई। फायर ब्रिगेट की टीम आधे घण्टे बाद मौके पर आई। जिसके बाद काफी लम्बे समय बाद आग पर काबू पाया गया। अजमेर के कलेक्टर लोक बंधु ने इस हादसे को लेकर बताया कि पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने होटल के सभी फ्लोर की जांच कर ली है और वहां कोई नहीं मिला।
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला