Connect with us

News

Rajasthan: उदयपुर के होटल के शेफ़ ने तरबूज पर उकेरी गुरु ब्रह्मेशानंद की तस्वीर, देखने वाले बोले- वाह!

Published

on

Rajasthan: उदयपुर के एक होटल शेफ़ ने अपनी अनूठी कलाकारी से सबको हैरान कर दिया है। इस शेफ़ ने तरबूज पर गोवा के प्रसिद्ध संत पद्मनाभ पीठ के पीठाधीश्वर सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य की तस्वीर उकेर दी है। यह तस्वीर इतनी सुंदर और जीवंत है कि देखने वाले बस वाह-वाह कर रहे हैं।

हर्षवर्धन सिंह शक्तावत उदयपुर ज़िले के भिण्डर स्तिथ एक छोटे से गाव हिंता के निवासी है , जो उदयपुर के होटल लेक एंड में शेफ़ है है , ने अपनी इस कलाकारी से न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बल्कि सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य के प्रति अपनी श्रद्धा भी प्रकट की है। (Rajasthan) हर्षवर्धन की इस कलाकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

Rajasthan: गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य ने भी की तारीफ

हर्षवर्धन की इस कलाकारी की सद्गुरू ब्रह्मेशानंद आचार्य ने भी तारीफ की है। उन्होंने हर्षवर्धन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी कलाकारी देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। (Rajasthan) उन्होंने हर्षवर्धन को गोवा आश्रम में आने का न्योता भी दिया है।

हर्षवर्धन की यह कलाकारी इस बात का उदाहरण है कि अगर किसी काम को लगन और मेहनत से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। हर्षवर्धन की इस कलाकारी ने न सिर्फ उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है बल्कि लोगों को यह भी संदेश दिया है कि कला के माध्यम से भी अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त किया जा सकता है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Arshad Nadeem: भारत में नीरज चोपड़ा को नहीं मिला, मगर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने अरशद नदीम को दिया ये सम्मा

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *