News
Rashid Khan: को लगी गंभीर चोट, प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर; अफगानिस्तान खेमा भी हुआ चिंतित

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण शेष द हंड्रेड से बाहर हो गए हैं। खान के बाहर होने से ट्रेंट रॉकेट्स को तगड़ा झटका लगा है। 25 साल के राशिद खान को शनिवार को सदर्न ब्रेव के खिलाफ आखिरी ओवर में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।
अफगानिस्तान की टीम भी राशिद खान की चोट को लेकर चिंतित हो गई है। (Rashid Khan) अफगानिस्तान को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है और राशिद खान उनके प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। देखना दिलचस्प होगा कि राशिद खान समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं।

Rashid Khan: राशिद खान की जगह किसे मिला मौका
रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान के विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को शामिल किया गया है। (Rashid Khan) पता हो कि ट्रेंट रॉकेट्स के पास द हंड्रेड में नॉकआउट में जगह बनाने का मौका है क्योंकि वह वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। रॉकेट्स ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें तीन जीते और इतने ही गंवाएं।

ट्रेंट रॉकेट्स को एक और तगड़ा झटका लगा है। (Rashid Khan) राशिद खान के अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। वह टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
राशिद का प्रदर्शन
याद दिला दें कि ट्रेंट रॉकेट्स के पिछले मैच में राशिद खान की गेंद पर किरोन पोलार्ड ने लगातार पांच छक्के जड़े थे। ट्रेंट रॉकेट्स को एक गेंद शेष रहते दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। (Rashid Khan) हालांकि, राशिद खान का द हंड्रेड में प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेग स्पिनर ने पांच मैचों में 16 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा राशिद ने 44 रन बनाए हैं।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज