News
Rashid Khan: को लगी गंभीर चोट, प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर; अफगानिस्तान खेमा भी हुआ चिंतित

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण शेष द हंड्रेड से बाहर हो गए हैं। खान के बाहर होने से ट्रेंट रॉकेट्स को तगड़ा झटका लगा है। 25 साल के राशिद खान को शनिवार को सदर्न ब्रेव के खिलाफ आखिरी ओवर में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।
अफगानिस्तान की टीम भी राशिद खान की चोट को लेकर चिंतित हो गई है। (Rashid Khan) अफगानिस्तान को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है और राशिद खान उनके प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। देखना दिलचस्प होगा कि राशिद खान समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं।

Rashid Khan: राशिद खान की जगह किसे मिला मौका
रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान के विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को शामिल किया गया है। (Rashid Khan) पता हो कि ट्रेंट रॉकेट्स के पास द हंड्रेड में नॉकआउट में जगह बनाने का मौका है क्योंकि वह वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। रॉकेट्स ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें तीन जीते और इतने ही गंवाएं।

ट्रेंट रॉकेट्स को एक और तगड़ा झटका लगा है। (Rashid Khan) राशिद खान के अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। वह टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
राशिद का प्रदर्शन
याद दिला दें कि ट्रेंट रॉकेट्स के पिछले मैच में राशिद खान की गेंद पर किरोन पोलार्ड ने लगातार पांच छक्के जड़े थे। ट्रेंट रॉकेट्स को एक गेंद शेष रहते दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। (Rashid Khan) हालांकि, राशिद खान का द हंड्रेड में प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेग स्पिनर ने पांच मैचों में 16 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा राशिद ने 44 रन बनाए हैं।
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, SIT जांच तेज, बेउर जेल से मिले अहम सुराग