News
Stree 2 Prediction: ‘स्त्री’ बदलेगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत? पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की उम्मीद

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Stree 2 Prediction: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ आज रात को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 2018 में रिलीज हुई अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल का इंतजार फैंस को एक लंबे समय में था।
श्रद्धा कपूर के ‘स्त्री’ होने के खुलासे के साथ ही फिल्म के पहले पार्ट का अंत हो जाता है और ‘स्त्री 2’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ने वाली है। (Stree 2 Prediction) फिल्म में इस बार विक्की की मुश्किलें और भी बढ़ेगी, क्योंकि इस बार चंदेरी में सरकटे का आतंक फैलने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर इस बार 15 अगस्त को तीन फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। स्त्री 2 के अलावा खेल-खेल में और वेदा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Stree 2 Prediction) पहले दिन इन तीनों फिल्मों से कमाई की कितनी उम्मीद है, चलिए देखते हैं-

Stree 2 Prediction: पहले दिन स्त्री करेगी डबल डिजिट में कमाई
स्त्री 2 को लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लगा सकते हैं। फर्स्ट डे पर जब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, तब ही कुछ घंटों के अंदर मूवी की धड़ाधड़ टिकट बिक गई थी।
एडवांस बुकिंग में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म की अब तक 6 लाख 79 हजार 854 टिकट बिक चुकी हैं, जिससे अब तक टोटल कलेक्शन 19.37 करोड़ तक का हो गया है। (Stree 2 Prediction) फिल्म को टोटल 12 हजार से ज्यादा शोज मिले हैं। स्त्री 2 के एडवांस बुकिंग आंकड़े को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन 25 से 30 करोड़ के बीच की ओपनिंग ले सकती है।

खेल-खेल में और वेदा किससे ज्यादा कमाई की उम्मीद?
ये तीसरी बार है, जब अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। स्त्री 2 के अलावा खेल-खेल में और वेदा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग कमाई काफी धीमी रही।
खेल-खेल में की रिलीज से चंद घंटे पहले फिल्म की टोटल 37,393 के करीब टिकट बिकी है, जिससे अब तक टोटल कमाई 1.24 करोड़ तक पहुंची है। खेल-खेल में पहले दिन 6 से 7 करोड़ की उम्मीद लगाई जा रही है। जॉन अब्राहम की वेदा टोटल 3 से 4 करोड़ तक रिलीज के पहले दिन कमाई कर सकती है, फिल्म की एडवांस बुकिंग में अब तक टोटल कमाई 1.2 करोड़ तक हुई है।
You may like
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट, देखें इस वीडियो में
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो