News
UP News : Deputy CM केशव प्रसाद मौर्या से मिले India 24×7 Live TV News के प्रधान संपादक डॉ. सुनील कुमार वर्मा “सोनू”

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
UP News : India 24×7 Live TV News Network के प्रधान संपादक एवं नक्षत्र न्यूज़ के UP हेड डॉ सुनील कुमार वर्मा सोनू ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक में दोनों के बीच राज्य के विकास, मीडिया की भूमिका और समाज में सकारात्मक बदलाव पर चर्चा हुई।
महाराष्ट्र के सोलापुर में फिर की गई उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच ,कल भी की गई थी हेलीकॉप्टर की जांच #india24x7livetv #BreakingNews #MaharashtraAssembly #UddhavThackeray #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/4EYSOqWd15
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 12, 2024
डॉ सुनील कुमार वर्मा “सोनू” ने उपमुख्यमंत्री को मीडिया के महत्व और जनता के बीच सूचनाओं के प्रसार के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे मीडिया की सक्रियता से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचता है। उपमुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि मीडिया का सहयोग राज्य के विकास में महत्वपूर्ण है।

UP News : इन मुद्दों पर की बातचीत
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इन क्षेत्रों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और मीडिया के सहयोग से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।
इस मुलाकात को लेकर डॉ. वर्मा ने कहा, “यह बैठक सकारात्मक रही और हमें उम्मीद है कि इसके माध्यम से हम समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सफल होंगे।”यह मुलाकात प्रदेश के विकास में मीडिया की सक्रिय भूमिका को दर्शाती है और इससे आगे बढ़ने की संभावनाएं खुलती हैं।
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
Meerut Murder Case: ‘नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात’, साहिल के मिजाज में शुरु से ही बदमाशी; कमरे में मिली अजीबोगरीब चीजें
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO