News
Lakhimpur Kheri : एक्शन में DM ,गैर हाजिर शिक्षामित्र का रोका मानदेय, प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Lakhimpur Kheri : यूपी के लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विकास क्षेत्र मितौली के अंतर्गत गणेशपुर ग्रट, डहर, खम्हरिया, सरेली का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीओ भारत प्रसाद, बीडीओ अमित सिंह परिहार मौजूद रहे।
मोहम्मद नबी ने किया संन्यास का एलान ,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास , कहा-"मैंने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही रिटायर होने का मन बना लिया था" #INDIA24X7LIVETV #MohammadNabi #ChampionsTrophy #BigBreaking pic.twitter.com/t2oCt1aNol
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 12, 2024
सर्वप्रथम डीएम संविलियन विद्यालय गणेशपुर ग्रट पहुंची, जहां उन्होंने मिड डे मील के तहत तैयार किए गए दाल चावल की गुणवत्ता परखी। बच्चों को गाढ़ी दाल परोसने के निर्देश दिए। कक्ष में बंद पड़े फर्नीचर का कारण जाना। प्रधानाध्यापक ने बताया कि फर्नीचर तीन माह में ही टूट गया।

बीएसए को निर्देश दिए कि सप्लाई एजेंसी पर कार्रवाई कर एनुअल मेंटिनेस चार्ज से टूटे फर्नीचर को ठीक कराएं। बिना सूचना अनुपस्थित सहायक अध्यापक राहुल कुमार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। उपस्थिति कम होने पर प्रधान को निर्देशित किया कि गांव से बच्चों को स्कूल भिजवाने के लिए प्रयास करें।
Lakhimpur Kheri : शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ, प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण तलब, वीडीओ निलंबित
इसके बाद संविलियन विद्यालय डहर पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने क्लास में ट्यूबलाइट ना होने, कम उपस्थिति एवं विद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी पर फटकार लगाई और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमिता सिन्हा का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ मितौली का भी स्पष्टीकरण तलब किया। दाल सब्जीयुक्त ना बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। कक्षा तीन की छात्रा कोमल से गणित का प्रश्न हल कराया। सही सवाल हल करने पर ताली बजवाकर उत्साहवर्धन किया।

Lakhimpur Kheri : ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
ग्राम विकास अधिकारी रीतू को विद्यालयों के टॉयलेट का रनिंग वाटर सप्लाई, स्वच्छता, टॉयलीकारण कार्य में शिथिलता बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। वही डीपीआरओ को ग्राम प्रधान डहर के विरुद्ध 95-जी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Lakhimpur Kheri : अनुपस्थित सहायक अध्यापक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब
इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संविलियन विद्यालय खम्हरिया पहुंचकर बच्चों से कई प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। यही नहीं उन्होंने श्यामपट पर भी कई बच्चों का शैक्षिक स्तर भी जांचा। निर्देश दिए की कमजोर बच्चों को आगे बैठाया जाए। अनुपस्थित मिले सहायक अध्यापक सत्येंद्र कुमार का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सरेली पहुंच कर ब्लैक बोर्ड पर लिखे हिंदी के शब्दों को बच्चों से पढ़वाया और उनकी रीडिंग स्किल का परीक्षण किया। चतुर्थ श्रेणी कार्मिक वीरपाल गैर हाजिर मिले, इसपर वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने बीडीओ को निर्देशित किया कि वह अपने ब्लॉक क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक ले, जिसमें विद्यालयों की सभी समस्याओं का सचिवों के माध्यम से निदान कराए।
Lakhimpur Kheri : प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय सरेली में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षामित्र सुनीता का मानदेय बाधित करने, स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। किसी भी कक्षा कक्ष में ट्यूबलाइट ना लगे होने और गैस सिलेंडर न भरवाने पर नाराजगी जताते हुए इं. प्रधानाध्यापक अपूर्व श्रीवास्तव पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर पर शिथिल कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई एवं डीपीओ भारत प्रसाद को कार्यवाही के निर्देश दिए।
You may like
Prabhas News: प्रभास की रियल फोटो हुई वायरल पहचान पाना मुश्किल सर से गायब हुए बाल, देखें
Rahul Gandhi Assam visit: ‘हमें सजा दिलाने चले थे… खुद हैं बेल पर’! असम में राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम हिमंत सरमा
Bangalore bomb threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु भी खतरे में! 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी से मचा हड़कंप
ICC Punished England On Lord’s Test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद जुर्माना और WTC रैंकिंग में गिरावट!
IndiGo Flight Engine Failed: इंडिगो विमान का इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग
Mamata Banerjee: ‘महाराष्ट्र में नाम कटवाकर जीते, अब बिहार में दोहराने की तैयारी…’, ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला
Pingback: Bulldozer Action : बुलडोजर एक्शन पर SC की सख्त टिप्पणी,आरोपी होने पर किसी का घर नहीं तोड़ा जा सकता - भारतीय समाचा