News
UP News : UPPSC छात्रों के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलींः एक दिन में परीक्षा जरूरी..
Published
1 सप्ताह agoon
By
News DeskUP News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक ओर आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र मंगलवार को एकत्रित हुए। छात्रों ने अपने प्रदर्शन की शुरूआत में यूपी लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर राष्ट्रगान के साथ किया। आयोग के बाहर छात्रों के प्रदर्शन के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात की गयी है।
UP News : प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उतरीं मायावती
वहीं जिलाधिकारी व कमिश्नर फिर आंदोलनरत छात्रों से मुलाकात और बातचीत की। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। वहीं पीसीएस प्रारंभिक और आरओ/एआरओ के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ताबड़तोड़ तीन ट्वीट किया हैं।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है। उन्होंने आगे लिखा कि क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस आदि जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है। पेपर लीक पर रोक व परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा, जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी। सरकार इस ओर ध्यान दे।
साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार खाली पड़े सभी बैकलाग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर। लोगों को रोज़ी-रोज़गार की सख्त जरूरत है।
You may like
Maharashtra: ‘अब तो उद्धव शिवसेना ने भी बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहना बंद किया’, फडणवीस का राहुल पर तंज
UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव में अकेले ही दौड़ेगी अखिलेश यादव की साइकिल, कांग्रेस नेता भी करेंगे सपा का प्रचार
Assembly Elections 2024: टूटने के कगार पर इंडिया गठबंधन? महाराष्ट्र में अखिलेश तो झारखंड में तेजस्वी ने बढ़ाई मुश्किलें
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कब होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी? प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान
Nominated MLA: जम्मू-कश्मीर में विधायकों के मनोनयन पर क्यों हो रहा विवाद, नई विधानसभा में इससे क्या बदलेगा?
JP Nadda on Congress: ‘जिनके मन में फूट रहे थे लड्डू, उन्हें तो…’, मिठाई की याद दिला जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज, बता दिए आगे के लक्ष्य