राजनीति
Uttarakhand News: उत्तराखंड UCC पर विपक्ष का हंगामा, 2 बजे तक कर दी गई विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आज विधानसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक पेश किए जाने के दौरान हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने विधेयक का विरोध करते हुए सदन में नारेबाजी की और कार्यवाही बाधित की। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
मध्य प्रदेश के हरदा में एक फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के दबे होने की आशंका#MadhyaPradesh #explosion #india24x7livetv pic.twitter.com/fRObmaluhp
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) February 6, 2024
विपक्षी दलों का कहना है कि UCC विधेयक राज्य की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है। Uttarakhand News: उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधेयक पर जनता से राय नहीं ली है। विपक्ष ने मांग की है कि विधेयक को वापस लिया जाए।

Uttarakhand News: सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को कर दिया खारिज
सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया है। सरकार का कहना है कि UCC विधेयक राज्य में समानता और न्याय स्थापित करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि विधेयक पर सदन में चर्चा होगी और सभी दलों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।
विधानसभा में आज सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई। जैसे ही UCC विधेयक पेश किया गया, विपक्षी दल सदन में नारेबाजी करने लगे। उन्होंने विधेयक की प्रतियां फाड़ दीं और सदन के वेल में आ गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।
आखिरकार, 2 बजे कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही कल 11 बजे फिर से शुरू होगी।
विधेयक के मुख्य बिंदु:
- विवाह, तलाक, विरासत और अन्य पारिवारिक मामलों में समान कानून लागू होगा।
- सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के लिए समान अधिकार होंगे।
- महिलाओं को समानता और न्याय मिलेगा।
Uttarakhand News: विपक्ष के विरोध के कारण
- विपक्ष का कहना है कि UCC विधेयक राज्य की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है।
- उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधेयक पर जनता से राय नहीं ली है।
- विपक्ष ने मांग की है कि विधेयक को वापस लिया जाए।
सत्ता पक्ष का बचाव:
- सत्ता पक्ष का कहना है कि UCC विधेयक राज्य में समानता और न्याय स्थापित करने के लिए लाया गया है।
- उन्होंने कहा कि विधेयक पर सदन में चर्चा होगी और सभी दलों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।
यह देखना बाकी है कि UCC विधेयक उत्तराखंड में लागू होता है या नहीं। विधेयक पर सदन में कल चर्चा होगी और उसके बाद ही इसका फैसला होगा।
You may like
   - Bihar Elections: लीची से शुरू हुआ पीएम मोदी का भाषण, छठ को यूनेस्को लिस्ट में लाने के वादे पर जाकर रुका 
   - MLA Om Prakash Singh Attacks BJP: खेसारी लाल नचनिया, तो हेमा मालिनी कौन सी सीता मैया…, विधायक ओम प्रकाश सिंह का भाजपा पर हमला 
   - Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने ₹185.20 करोड़ की शारदा कॉरिडोर परियोजना का प्रथम चरण शुरू किया 
   - Uttarakhand News: श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद 
   - Gujarat Cabinet Expansion Update: गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार से ‘नए युग’ का आगाज़! कुछ ही देर में 25 मंत्री लेंगे शपथ, कई दिग्गजों के नाम शामिल 
   - Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला 


 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
Pingback: Factory Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा में एक फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के दबे होने की आशंका - भारतीय समाच
Pingback: UP News : स्कूलों की मान्यता समाप्त करने का नोटिस जारी, प्राइवेट स्कूलों के संचालकों में मचा हड़कंप… - In
Pingback: Mainpuri News: बीजेपी नेता के साथ मारपीट! डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - India 24x7 Live TV