News
Wholesale Inflation March 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान आर्थिक मोर्चे पर तेजी से बढ़ी महंगाई, उच्च लागत की चीजों में वृद्धि

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Wholesale Inflation March 2024 : मार्च 2024 के WPI सूचकांक में महीने-दर-महीने का परिवर्तन फरवरी 2024 की तुलना में 0.40 प्रतिशत रहा। फरवरी में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ने के बाद, मार्च में थोक खाद्य मुद्रास्फीति 4.7 प्रतिशत तक बढ़ गई।
BSP सिर्फ पार्टी नहीं, एक आंदोलन और मिशन है, कमियां दूर करेंगे- आकाश आनंद#bsp2024 #politics #akashannad #Elections2024 #india24x7livetv pic.twitter.com/J6eRfmJ4pt
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) April 15, 2024
Wholesale Inflation March 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार को आर्थिक मोर्चे पर झटका मिला है। देश की थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation) में इजाफा हुआ है, जोकि सरकार के साथ साथ आम लोगों के लिए भी बड़ा झटका है। मार्च महीने में थोक महंगाई दर (WPI-Wholesale Price Index) 0.51 फीसदी पर पहुंच गई है, लेकिन बाजार विशेषज्ञों ने इसका अनुमान 0.51% का लगाया था। इससे पहले बीते दिनों खुदरा महंगाई दर आंकड़े जारी हुए थे, इससे लोगों को राहत मिली है, मगर WPI के मामले में ऐसा नहीं हुआ।

Wholesale Inflation March 2024 : इन चीजों के बढ़े दाम, मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के सालाना आंकड़े जारी किए। मार्च में थोक महंगाई में 0.51 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है, जो पिछले फरवरी माह में 0.20 फीसदी पर था। जारी आंकड़ों के मुताबिक, WPI खाद्य महंगाई दर 4.09% से बढ़कर 4.65 फीसदी (MoM), कोर WPI -1.3 फीसदी से बढ़कर -1.2 फीसदी (MoM), प्राइमरी आर्टिकल WPI 4.49 प्रतिशत से बढ़कर 4.51 फीसदी (MoM), फ्यूल एंड पावर WPI -1.59 फीसदी से बढ़कर -0.77 फीसदी (MoM) और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट का WPI मार्च में -1.27% से बढ़कर -0.85% (MoM) पर पहुंच गया है।

Wholesale Inflation March 2024 : थोक प्याज की कीमतों में इजाफा
थोक प्याज की कीमतें मार्च में 56.99 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इससे पहले फरवरी में यह 29.22 फीसदी तक बढ़ी थीं। लगातार दूसरा महीना है, जब थोक प्याज की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं, भारत को अगली खरीफ फसल की कटाई तक प्याज की आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले पिछले साल के इसी महीने में प्याज की थोक कीमतों में 36.83 प्रतिशत थी। आलू का थोक कीमत मार्च में 52.96 प्रतिशत बढ़ा है। फरवरी में इसमें 15.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि इससे पहले पिछले साल के इसी महीने में आलू की थोक मूल्य में 25.59 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।
Wholesale Inflation March 2024 : WPI सालाना आधार पर 4.7% का इजाफा
मार्च 2024 के WPI सूचकांक में महीने-दर-महीने का परिवर्तन फरवरी 2024 की तुलना में 0.40 प्रतिशत रहा। थोक खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ने के बाद मार्च में 4.7 प्रतिशत तक बढ़ गई। वहीं, मासिक आधार पर खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी में 0.11 प्रतिशत बढ़ने के बाद मार्च में 1.01 प्रतिशत बढ़ी। फरवरी ने थोक महंगाई 0.20 फीसदी और जनवरी ने यह 0.27% से बढ़कर 0.33% पर थी।
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Pingback: UP Board Result 2024: तय हुई यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख! चुनाव से पहले जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम - भारतीय स