Connect with us

राजनीति

Lucknow News : महिला ने युवक का पकड़ा गिरेबान ,जानिए क्या है पूरा मामला ?

Published

on

Lucknow News: महिला ने युवक का गिरेबान पकड़ा, स्कूटी से कार में टक्कर लगने पर उठी हलचल

Lucknow News : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजधानी के अलीगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां कार में स्कूटी से मामूली सी टक्कर लगने के बाद महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

Lucknow News : महिला की गाड़ी से युवक पर हमला

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया जा रहा है कि एक महिला जो कार में सवार थी, एक स्कूटी से टक्कर लगने के बाद इतने बिफर गई कि उसने कार में सवार युवक पर डण्डा निकालकर उसपर ताना मार दिया। इस घटना के दौरान महिला ने स्कूटी चालक से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। यह वीडियो कपूरथला क्षेत्र का है।

Lucknow News : महिला ने की युवक से अभद्रता

lucknow news

गुस्से से आग बबूला महिला तुरंत कार से डण्डा निकाली और स्कूटी पर सवार युवक के सामने उस पर ताना मार दिया। वह यहीं नहीं रुकी, उसने युवक का कॉलर पकड़कर खींचा और गाली-गलौज की। खींचतान के दौरान युवक के गले में पड़ी सोने की चेन भी टूट गई।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में स्कूटी पर सवार युवक ने धैर्य बनाए रखा और खामोशी में खड़ा रहा। महिला की गाली-गलौज पर जब मौजूदा लोगों ने आपत्ति जताई, तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगी।

Lucknow News : महिला और युवक के झगड़े में पुलिस ने किया समझौता

महिला की अभद्रता बढ़ते देख लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गयी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने महिला की सरेराह गुंडई का वीडियो बना लिया और फिर इंटरनेट वीडिया पर वायरल कर दिया।

इस मामले में पुलिस उपायुक्त उत्तरी अबिजीत आर शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरह से तहरीर नहीं मिली है। दोनों ने समझौता कर लिया। पुलिस ने महिला को दोबारा ऐसी हरकत न करने और कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Wholesale Inflation March 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान आर्थिक मोर्चे पर तेजी से बढ़ी महंगाई, उच्च लागत की चीजों में वृ

  2. Pingback: Favorite Teacher Essay :स्टूडेंट ने लिख डाला ऐसा निबंध कि आंसर शीट इंटरनेट पर हो गई वायरल - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *