News
Wholesale Inflation March 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान आर्थिक मोर्चे पर तेजी से बढ़ी महंगाई, उच्च लागत की चीजों में वृद्धि
Published
5 महीना agoon
By
News DeskWholesale Inflation March 2024 : मार्च 2024 के WPI सूचकांक में महीने-दर-महीने का परिवर्तन फरवरी 2024 की तुलना में 0.40 प्रतिशत रहा। फरवरी में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ने के बाद, मार्च में थोक खाद्य मुद्रास्फीति 4.7 प्रतिशत तक बढ़ गई।
Wholesale Inflation March 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार को आर्थिक मोर्चे पर झटका मिला है। देश की थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation) में इजाफा हुआ है, जोकि सरकार के साथ साथ आम लोगों के लिए भी बड़ा झटका है। मार्च महीने में थोक महंगाई दर (WPI-Wholesale Price Index) 0.51 फीसदी पर पहुंच गई है, लेकिन बाजार विशेषज्ञों ने इसका अनुमान 0.51% का लगाया था। इससे पहले बीते दिनों खुदरा महंगाई दर आंकड़े जारी हुए थे, इससे लोगों को राहत मिली है, मगर WPI के मामले में ऐसा नहीं हुआ।
Wholesale Inflation March 2024 : इन चीजों के बढ़े दाम, मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के सालाना आंकड़े जारी किए। मार्च में थोक महंगाई में 0.51 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है, जो पिछले फरवरी माह में 0.20 फीसदी पर था। जारी आंकड़ों के मुताबिक, WPI खाद्य महंगाई दर 4.09% से बढ़कर 4.65 फीसदी (MoM), कोर WPI -1.3 फीसदी से बढ़कर -1.2 फीसदी (MoM), प्राइमरी आर्टिकल WPI 4.49 प्रतिशत से बढ़कर 4.51 फीसदी (MoM), फ्यूल एंड पावर WPI -1.59 फीसदी से बढ़कर -0.77 फीसदी (MoM) और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट का WPI मार्च में -1.27% से बढ़कर -0.85% (MoM) पर पहुंच गया है।
Wholesale Inflation March 2024 : थोक प्याज की कीमतों में इजाफा
थोक प्याज की कीमतें मार्च में 56.99 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इससे पहले फरवरी में यह 29.22 फीसदी तक बढ़ी थीं। लगातार दूसरा महीना है, जब थोक प्याज की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं, भारत को अगली खरीफ फसल की कटाई तक प्याज की आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले पिछले साल के इसी महीने में प्याज की थोक कीमतों में 36.83 प्रतिशत थी। आलू का थोक कीमत मार्च में 52.96 प्रतिशत बढ़ा है। फरवरी में इसमें 15.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि इससे पहले पिछले साल के इसी महीने में आलू की थोक मूल्य में 25.59 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।
Wholesale Inflation March 2024 : WPI सालाना आधार पर 4.7% का इजाफा
मार्च 2024 के WPI सूचकांक में महीने-दर-महीने का परिवर्तन फरवरी 2024 की तुलना में 0.40 प्रतिशत रहा। थोक खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ने के बाद मार्च में 4.7 प्रतिशत तक बढ़ गई। वहीं, मासिक आधार पर खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी में 0.11 प्रतिशत बढ़ने के बाद मार्च में 1.01 प्रतिशत बढ़ी। फरवरी ने थोक महंगाई 0.20 फीसदी और जनवरी ने यह 0.27% से बढ़कर 0.33% पर थी।
You may like
Ganesh Chaturthi 2024 Wishes: गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और दें बधाई
Sunita Williams News: बोइंग का ‘स्टारलाइनर’ यान बिना अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर लौटा, न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में उतरा
Chandigarh: विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री! आज कांग्रेस में होंगी शामिल, हरियाणा की इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव
Onion Prices: महंगे प्याज ने उड़ाई सरकार की नींद, इन शहरों में शुरू हुई 35 रुपये किलो के भाव पर बिक्री
Singapore: व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ भारत-सिंगापुर में हुए ये 4 बड़े समझौते, दोनों देशों का बदलेगा भाग्य
Ayodhya: 30 दिन में चौथी बार अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, बोले- काशी के बाद अब अयोध्याधाम भी तमिलनाडु से जुड़ा