News
YODHA: ‘योद्धा’ का टीजर हुआ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर दिखे एक्शन अवतार में
Published
10 महीना agoon
By
News DeskYODHA: सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म ‘योद्धा’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वह एक सैनिक की भूमिका में हैं और दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। YODHA: टीजर में कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस भी हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे।
टीजर की शुरुआत सिद्धार्थ के वॉयसओवर से होती है, जिसमें वह कहते हैं:
“मैं एक योद्धा हूं। मेरा देश मेरा परिवार है। मेरे परिवार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।”
YODHA: ‘योद्धा’ का टीजर
इसके बाद टीजर में सिद्धार्थ को विभिन्न युद्ध के मैदानों में लड़ते हुए दिखाया जाता है। वह गोलियां चलाते हुए, दुश्मनों से हाथोपाई करते हुए और विस्फोटों से बचते हुए नजर आते हैं। YODHA: टीजर में सिद्धार्थ के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना भी नजर आ रही हैं।
‘योद्धा’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ के बाद एक और एक्शन फिल्म है। YODHA: यह फिल्म 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी। YODHA: यह टीजर दर्शकों को निश्चित रूप से रोमांचित कर देगा और फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा देगा।
Pingback: Article 370 : जम्मू-कश्मीर की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' - India 24x7 Live TV | Latest News Update