राष्ट्रीय समाचार
UP-Delhi weather alert: कोहरे के बाद अब भयंकर बारिश से बढ़ेगी मुसीबत, UP-दिल्ली सहित कई राज्यों में कंपकपांति ठंड का अलर्ट
Published
4 सप्ताह agoon

UP-Delhi weather alert: अगर आप सोच रहे थे कि इस बार सर्दी ने आपको राहत दे दी है, तो सावधान हो जाइए। उत्तर भारत में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि अब रजाई से बाहर निकलना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तो नहीं, लेकिन कश्मीर से दिल्ली और लखनऊ तक ठंड ने अपना असली रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के दोहरे वार ने आम जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। (UP-Delhi weather alert) मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए कड़ाके की ठंड और ‘शून्य दृश्यता’ का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों के पारे को गोता लगाने पर मजबूर कर दिया है, जिससे अब घर से बाहर कदम रखना जोखिम भरा हो सकता है।
UP-Delhi weather alert: पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर का सितम
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है। (UP-Delhi weather alert) पहाड़ों से टकराकर आने वाली ये बर्फीली हवाएं अब सीधे मैदानी इलाकों का रुख कर रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि गुरुवार को मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे ठंडा रहा, जहाँ तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले तीन दिनों यानी 19 से 21 दिसंबर के बीच ठंड का यह प्रकोप और भी भयानक होने वाला है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ प्रदूषण की मार
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां घना कोहरा छाने से सुबह के समय सड़कों पर कुछ भी देख पाना नामुमकिन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ जानलेवा स्मॉग ने सांस लेना दूभर कर दिया है। (UP-Delhi weather alert) दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 21 दिसंबर तक दिल्ली में कोहरा और स्मॉग का यह घातक कॉकटेल बना रहेगा। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुबह की सैर से बचें और मास्क का प्रयोग करें।
यूपी, पंजाब और हरियाणा के लिए खास चेतावनी
उत्तर प्रदेश के तराई और मैदानी इलाकों में ठंड अब ‘कोल्ड डे’ (शीत दिवस) की स्थिति में पहुंच गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह के मुताबिक, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तो उसे ‘गंभीर शीत दिवस’ माना जाता है, और फिलहाल यूपी के कई शहर इसी दौर से गुजर रहे हैं। (UP-Delhi weather alert) वहीं पंजाब और हरियाणा में 20 से 22 दिसंबर के बीच बारिश होने के भी आसार हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाएगी। पंजाब के मौसम वैज्ञानिक शिवेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि राजमार्गों पर सफर करने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है, इसलिए वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

You may like

Delhi pollution crackdown: दिल्ली में प्रदुषण पर लगेगी लगाम! BJP का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, जारी हुआ सख्त फरमान

Delhi Blast: NIA का बड़ा प्रहार, फरीदाबाद से दबोचा गया आतंकी उमर का मददगार

Amethi News: अमेठी में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, डॉ. सुनील वर्मा रहे मुख्य अतिथि

Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’

Parliament Session 2024: संसद में आज आर-पार, राहुल गांधी को जवाब देंगे पीएम मोदी, हिंदुओं को हिंसक बताने पर सियासी घमासान

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने मांगी सात दिन की रिमांड, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा





