News
Viral Girl Monalisa: का फायदा उठाने का लगा आरोप, रेप केस में गिरफ्तार हुए मूवी डायेरक्टर सनोज मिश्रा

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी आँखो और खूबसूरती की वजह से वायरल हुई माला बेचने वाली इंदौर की लड़की मोनालिसा जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ उनको फिल्मों से ऑफर मिलने लगा। (Viral Girl Monalisa) को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। रेप के मामले में गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
Viral Girl Monalisa: डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने क्या किया
सनोज मिश्रा के ऊपर आरोप है कि एक छोटे से कस्बे से आने वाली हीरोईन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार रेप किया। पीड़िता के अनुसार,साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही और फिर डायरेक्ट ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुँच चुका है। (Viral Girl Monalisa) जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन पर बुलाया।

आरोप है कि वहाँ से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना दिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया।
Viral Girl Monalisa के साथ सनोज मिश्रा को प्लेन में देखा गया काफी इवेंट में दोनों साथ नजर आए जिसके बाद ये ट्रोलर्स ने आरोप लगाया गया कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद