News
Viral Girl Monalisa: का फायदा उठाने का लगा आरोप, रेप केस में गिरफ्तार हुए मूवी डायेरक्टर सनोज मिश्रा

Published
4 सप्ताह agoon
By
News Desk
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी आँखो और खूबसूरती की वजह से वायरल हुई माला बेचने वाली इंदौर की लड़की मोनालिसा जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ उनको फिल्मों से ऑफर मिलने लगा। (Viral Girl Monalisa) को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। रेप के मामले में गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
Viral Girl Monalisa: डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने क्या किया
सनोज मिश्रा के ऊपर आरोप है कि एक छोटे से कस्बे से आने वाली हीरोईन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार रेप किया। पीड़िता के अनुसार,साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही और फिर डायरेक्ट ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुँच चुका है। (Viral Girl Monalisa) जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन पर बुलाया।

आरोप है कि वहाँ से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना दिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया।
Viral Girl Monalisa के साथ सनोज मिश्रा को प्लेन में देखा गया काफी इवेंट में दोनों साथ नजर आए जिसके बाद ये ट्रोलर्स ने आरोप लगाया गया कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं।
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है
Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती