News
Sikandar OTT Deal: नेटफ्लिक्स ने सस्ते में खरीद लिए ‘सिकंदर’ के स्ट्रीमिंग राइट्स, सलमान की फिल्म कितने में बिकी? डील की डिटेल्स जानें

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Sikandar OTT Deal: सलमान खान एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को थिएटर में दस्तक दे रही है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. (Sikandar OTT Deal) फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. सिकंदर को लेकर जबरदस्त बज है. ये फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. अब फिल्म की ओटीटी डील को लेकर भी खबरें सामने आ गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर के पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदा है. ये डील मार्च 2025 में हुई थी. (Sikandar OTT Deal) रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है, तो ये अमाउंट बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो सकता है.

Sikandar OTT Deal: सिकंदर ने की रिलीज से पहले इतनी कमाई
फिल्म की कुल नॉन-थिएट्रिकल डील (डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स) से 165-180 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसमें सैटेलाइट राइट्स ज़ी को 50 करोड़ और म्यूजिक राइट्स ज़ी म्यूजिक को 30 करोड़ में बेचे गए. बता दें कि सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि सलमान की स्टार पावर के हिसाब से डिजिटल राइट्स की कीमत कम है. (Sikandar OTT Deal) क्योंकि इससे पहले कल्कि 2898 AD, पठान, जवान, सालार जैसी फिल्मों ने बहुत बड़े अमाउंट के साथ ये डील की है, जिसके सामने सिकंदर की ओटीटी डील छोटी लग रही हैं.
यहां तक की लक्ष्मी बॉम्ब, भुज: प्राइड ऑफ इंडिया और सड़क 2 जैसी सिकंदर से कम बजट वाली फिल्मों को इससे अच्छी डील मिली है. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा अच्छी ओटीटी डील पाने वाली फिल्में कौनसी हैं.

ओटीटी पर बिकने वाली सबसे महंगी फिल्में कौन सी हैं?
बता दें कि ओटीटी पर प्रभास की कल्कि 2898 AD के राइट्स 375 करोड़ में बिके थे. वहीं जवान के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ में खरीदे थे. फिल्म सालार के ओटीटी राइट्स 162 करोड़ में बिके थे. ये भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. 200 करोड़ के बजट वाली रजनीकांत की जेलर के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ में खरीदे थे.
पठान के ओटीटी राइट्स 100 करोड़ में बिके थे. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 के ओटीटी राइट्स 320 करोड़ रुपये में बिके थे. वहीं 65 करोड़ के बजट वाली लक्ष्मी बॉम्ब को 125 करोड़ की डील मिली थी. भुज: प्राइड ऑफ इंडिया को 110 करोड़ और सड़क 2 को 70 करोड़ की डील मिली थी. सड़क 2 का बजट 40 करोड़ के आसपास ही बताया जाता है.
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है
Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती