News
ED Raid: जॉर्ज सोरोस के खिलाफ ईडी ने कसा शिकंजा! बेंगलुरु में 8 जगहों पर छापेमारी, फंडिग से जुड़ा है मामला

Published
4 महीना agoon
By
News DeskED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार (18 मार्च, 2025) को जॉर्ज सोरोस की समर्थित कुछ संस्थाओं पर छापेमारी की है. ईडी मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ईडीएफ और ओपन सोर्स फाउंडेशन समेत कई संस्थाओं की जांच के लिए बेंगलुरु में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी की कार्रवाई फेमा उल्लंघन की जांच के लिए की गई है.

ईडी की ओर से की गई शुरुआती जांच से पता चला है कि सोरोस और उनके ओपन सोसायटी फाउंडेशन (ओएसएफ) को 2016 में गृह मंत्रालय की ओर से पूर्व संदर्भ श्रेणी में रखा गया था, जिससे इसे भारत में गैर-सरकारी संगठनों को अनियमित दान देने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. बताया गया कि इस प्रतिबंध से छुटकारा पाने के लिए ओएसएफ ने भारत में सहायक कंपनियां बनाईं और एफडीआई और परामर्श शुल्क के रूप में पैसा भारत लाया गया. इस पैसे का उपयोग एनजीओ की गतिविधियों को राशि देने के लिए किया गया, जो फेमा कानून का उल्लंघन है.

ED Raid: एस्पाडा इन्वेंस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की भी ईडी ने ली तलाशी
जानकारी के अनुसार, ईडी सोरोस, ईडीएफ और ओएसएफ की ओर से लाए गए अन्य एफडीआई फंडों के अंतिम उपयोग की भी जांच कर रहा है. ईडी की छापेमारी में मेसर्स एस्पाडा इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तलाशी भी शामिल है, जो भारत में एसईडीएफ का निवेश सलाहकार/फंड मैनेजर है और मॉरीशस इकाई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
जॉर्ज सोरोस हंगरी मूल के अमेरिकी कारोबारी हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के शेयर बाजारों में उनका काफी नाम है. कुछ महीने पहले जॉर्ज सोरोस की भारत में काफी चर्चा हुई थी. बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस पर भारत के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही भारत को लेकर जॉर्ज सोरोस अन्य कई विवादों में भी घिरे रहे हैं.
अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के दौरान उनके बयानों की भी पार्टी ने आलोचना की थी. ओएसएफ के मुताबिक, वह मानवाधिकार, न्याय और जवाबदेह सरकार का समर्थन करने वाले समूहों को निजी तौर पर वित्तपोषित करने वाले दुनिया के सबसे बड़े समूहों में से एक है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबकि, 2021 के दौरान भारत के लिए इसका कुल खर्च 4,06,000 अमेरिकी डॉलर था. ओएसएफ ने 1999 में भारत में काम करना शुरू किया, जिसमें भारतीय संस्थानों में स्टडी और रिसर्च करने के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप और फेलोशिप की पेशकश की गई.
You may like
Amit Shah Inaugurated New Office In Kerala: अमित शाह का केरल में बड़ा दांव! ‘मराजी भवन’ से बदलेगा दक्षिण भारत का सियासी नक्शा? कार्यकर्ताओं में जोश
IND VS ENG 3rd Test Match: अंपायर से भिड़ गये कप्तान Shubman Gill, England से टेस्ट मैच के दौरान हुआ ऐसा वाकया, सब हो गये हैरान
UP Tiger: बृजभूषण शरण ने लगाई राज ठाकरे की क्लास, कायदे से सुना दिया
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?