Connect with us

News

Kanpur News: शॉर्ट सर्किट से डंपर में लगी भीषण आग, दो घंटे बाधित रहा यातायात

Published

on

Kanpur News: शॉर्ट सर्किट से डंपर में लगी भीषण आग, दो घंटे बाधित रहा यातायात

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से एक डंपर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। हादसे में डंपर का चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए। आग की वजह से दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर सजेती थाना क्षेत्र में हुआ।

देर रात एक तेज रफ्तार डंपर हमीरपुर से कानपुर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक डंपर में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि डंपर के केबिन में फंसे चालक और क्लीनर के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

Kanpur News: पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। Kanpur News: आग बुझाने के बाद चालक और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आग की वजह से डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग की वजह से दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

चालक-क्लीनर ने बताया

चालक-क्लीनर ने बताया कि आग के कारण डंपर में धुआं भर गया था। धुएं के कारण उन्हें बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। हमने जैसे-तैसे डंपर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने बताया कि डंपर में पेट्रोल की टंकी थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *