Connect with us

News

Kisan Andolan: लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन! किसान नेता आलोक वर्मा ने सरकार को दी चेतावनी

Published

on

Kisan Andolan: लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन! किसान नेता आलोक वर्मा ने सरकार को दी चेतावनी

Kisan Andolan: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आग यूपी (Kisan Andolan) में भी पहुंच चुकी है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में कई जिलों के किसान लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया (Kisan Andolan 2024) और 19 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा।

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। एमएसपी पर गारंटी कानून, गन्ने का उचित मूल्य, बिजली बिल माफी, कर्ज माफी, किसानों को मुआवजा, और भू-अधिग्रहण कानून में बदलाव जैसी प्रमुख मांगों को लेकर किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है।

Kisan Andolan: अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे- किसान

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा कि “एमएसपी पर गारंटी कानून लागू नहीं होने से किसानों का भविष्य खतरे में है। सरकार किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे।” वहीं, राहुल गांधी द्वारा एमएसपी गारंटी कानून का समर्थन करने पर आलोक वर्मा ने कहा कि “राहुल गांधी का यह बयान राजनीतिक है। जब वे सत्ता में थे, तब उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। यह प्रदर्शन यूपी में किसानों के बढ़ते आक्रोश का संकेत है। यदि सरकार किसानों की मांगों को जल्द ही पूरा नहीं करती है, तो आने वाले समय में प्रदर्शन और भी तेज हो सकते हैं।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Kisan Andolan : किसान आंदोलन को लेकर केंद्र-पंजाब आमने-सामने, MHA को लिखा चिट्ठी, दिया जवाब - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

  2. Pingback: Adani Green Energy: दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया शुरू, 2030 से पहले 5

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *