News
Meerut News: SP MLA अतुल प्रधान ने किया प्रदर्शन! यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधलेबाजी, हो जांच
Published
10 महीना agoon
By
News DeskMeerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक (Meerut News) की जांच कराने और परीक्षा कैंसिल की मांग को लेकर छात्रों ने समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान (SP MLA Atul Pradhan) की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांगें न मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विधायक अतुल प्रधान ने यूपी राज्यपाल के नाम मेरठ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक की जांच कराने और परीक्षा निरस्त कर फिर से कराने की मांग की।
Meerut News: अतुल प्रधान- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधलेबाजी
इस मौके पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा, ‘बीते 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा सम्पन्न हुई थी। जिले भर के युवा इस परीक्षा में शामिल हुए। उनके द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया। बताया गया कि, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है। सभी पालियों के पेपर परीक्षा से पहले ही मोबाइल के माध्यम से वायरल किए गए। इस धांधलेबाजी से पूरे प्रदेशभर स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, जो लगातार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।’
सपा विधायक ने गवर्नर से की मांग
सपा विधायक ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) से मांग की है कि, ‘पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्यवाही हो। उसके बाद फिर से परीक्षा कराने की कृपा करें।’ मीडिया से बातचीत में सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि, ‘मौजूदा प्रदेश सरकार युवाओं और बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
जिस तरह प्रदेश में कई स्थानों पर पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर गड़बड़ी सामने आई। वह यूपी सरकार की पारदर्शिता नीति पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि, बेरोजगारों को नौकरी देने के सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर भी सपा विधायक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, सपा पूरी तरह से किसानों के साथ है।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Pingback: Kisan Andolan: लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन! किसान नेता आलोक वर्मा ने सरकार को दी चेतावनी - भारतीय समाचार: त