Connect with us

News

Ujjain Mahakal: भस्म आरती में गूंजा श्री महाकालेश्वर तव शरणम, भांग और ड्राईफ्रूट से हुआ बाबा महाकाल का शृंगार

Published

on

Ujjain Mahakal: श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज शुक्रवार सुबह हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का भांग, ड्राईफ्रूट और पूजन सामग्री से त्रिपुंड लगाकर आकर्षक शृंगार किया गया। आज भस्म आरती में श्री महाकालेश्वर तव शरणम की गूंज सुनाई दी। साथ ही बाबा महाकाल को एक अलग ही स्वरूप में शृंगार हुआ। आज जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखते ही रह गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने बताया कि पौष माह कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि शुक्रवार पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। (Ujjain Mahakal) उसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। आज बाबा महाकाल त्रिपुंड लगाकर श्रृंगारित हुए। जिसके बाद फिर पूजन अर्चन के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई। भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का ऐसा शृंगार देख सभी अभिभूत हो गए। बाबा महाकाल के इस आलौकिक स्वरूप को सभी ने निहारा। उसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। (Ujjain Mahakal) श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और भस्म आरती की व्यवस्था से लाभान्वित हुए। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।

Ujjain Mahakal: उज्जैन के भक्त द्वारा एक लाख से अधिक की राशि का चेक प्रदान किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन के हरिनारायण शर्मा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में रुपये 1 लाख 5 हज़ार 251 की दान राशि का चेक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को प्रदान किया। (Ujjain Mahakal) श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता का विधिवत सम्मान किया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *