Connect with us

News

Uttar Pradesh: पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

Published

on

Uttar Pradesh: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व व्यापारी पदाधिकारी व व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जी को किया सम्मानित। (Uttar Pradesh) प्रदेश महामंत्री के साथ व्यापारी पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा को माला पहनानकर अंग वस्त्र पहनाकर प्रशंसा पत्र व धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी के संयोजन में व्यापारियों की तरफ से पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आयोजित विदाई समारोह में प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि श्री सोमेन वर्मा जी बहुत ही सरल स्वभाव के मिलनसार तथा आम जनता की पीड़ा सुनने वाले थे इनके कार्यकाल में बड़ी बड़ी आपराधिक घंटी जिसका वास्तविक खुलासा हुआ। (Uttar Pradesh) प्रशंसा पत्र में व्यापारियों ने लिखा है किआपके कुशल नेतृत्व में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रही पूरे समाज के साथ-साथ व्यापारी समाज भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा था जनपद सुल्तानपुर में भरत सर्राफ के यहां हुई लूट की घटना का, सुरेश सोनी के साथ हुई लूट का आपके नेतृत्व में वास्तविक खुलासा हुआ तथा व्यापारी का लगभग सत प्रतिशत माल बरामद हुआ जिसके लिए हम आपको पूरे प्रदेश के व्यापारियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं तथा भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।

आप निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े ऐसी मंगल कामना करता हूं आप स्वस्थ रहें और इसी प्रकार आप जहां तैनात रहें आपके नेतृत्व में आम जनमानस अमन चैन एवं खैरियत से अपना काम करें।प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि जिला उपाध्यक्ष जय भारत मिश्र तहसील अध्यक्ष सदर राजेंद्र कसौधन सत्यनारायण मोदनवाल प्रदीप कुमार अग्रहरी कृपा शंकर मिश्रा उर्फ सज्जन मिश्रा श्याम कसौधन रवि कसौधन, शाश्वत त्रिपाठी, रोहित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Uttar Pradesh: शुभकामनाओं का आदान-प्रदान

इस अवसर पर रवींद्र त्रिपाठी ने सोमेन वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, “हमारी प्रार्थना है कि आप जहां भी तैनात रहें, वहां के नागरिक और व्यापारी वर्ग आपके नेतृत्व में सुरक्षित और प्रसन्न रहें।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *