News
House in Ayodhya: अयोध्या में मकान बनवाएंगे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, यहाँ जाने क्या है प्लाट की कीमत

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
House in Ayodhya: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अयोध्या (House in Ayodhya) में जल्द ही घर बनवा सकते हैं। बिग बी ने इसके लिए अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के जरिए राम नगरी में जमीन खरीदी है। अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में सेवन स्टार टाउनशिप विकसित कर रहा है। बताया जा रहा है कि सदी के महानायक ने इस टाउनशिप में 10000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ बताई जा रही है।
चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन: AAP और कांग्रेस के बीच हुआ समझौता. #india24x7livetv #NewsUpdates #panjab pic.twitter.com/wqeG13CPET
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 15, 2024
बता दें कि अमिताभ बच्चन इससे पहले लखनऊ के पास काकोरी में भी जमीन खरीद चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जिस जगह पर जमीन खरीदी है वह राम मंदिर से केवल 15 मिनट की दूरी पर बताई जा रही है साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट से इसकी दूरी 30 मिनट की है। हालांकि, इसे लेकर अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की ओर से अभी कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है।
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तेजी से आकार ले रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। नगर के विकास के लिए सरकार ने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू करवाई हैं जिससे भव्य और नव्य अयोध्या का सपना साकार हो सके।
House in Ayodhya: बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी
माना जा रहा है कि मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या विश्व के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक बनकर उभरेगी और बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। ऐसे में नगर में होटल और टाउनशिप से जुड़ी कंपनियां बड़ा निवेश कर रही हैं। अयोध्या में अब भारी निवेश भी होने लगा है। यहां पर रोजगार के भी अब कई साधन विकसित होंगे। राम मंदिर के निर्माण से यहां पर आर्थिक गतिविधियों काफी तेज हो जाएंगी।
You may like
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती
Seema Singh Daughter Wedding: क्या करतीं हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की शादी में Bollywood Celebs नाचे, अमिताभ बच्चन के जलसा से बड़ा है उनका पेंटहाउस
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
Bollywood Films On Jallianwala Bagh Massacre: केसरी 2′ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें
Athiya Shetty Baby Girl: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा ‘इवारा’, सुनते ही अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद