News
Mirzapur: जितेंद्र कुमार गुप्ता समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बनाये गए राष्ट्रीय सचिव
Published
11 महीना agoon
By
News DeskMirzapur: मिर्जापुर (Mirzapur) के जितेंद्र कुमार गुप्ता को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाए गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के द्वारा ग्राम मठना तहसील चुनार निवासी जितेंद्र को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। वह अपने तैलिक समाज के साथ-साथ पार्टी के फ्रंटलाइन में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान समय में वह पेशे से अधिवक्ता हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव जी के द्वारा ग्राम मठना जमालपुर चुनार मीरजापुर उ०प्र० निवासी युवा समाजसेवी और अपने तैलिक समाज के साथ साथ पार्टी के फ्रंटल में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं एवं वर्तमान समय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तेली साहू समाज के पद पर रहते हैं.
Mirzapur:पार्टी हित व लाभ में कार्य करने का काम करुंगा
उनको समाज अथवा पार्टी में किये गए कार्य से प्रभावित होकर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत करते हुए हर्ष जताया है! और बताया कि अपने समाज में श्री गुप्ता ने अलग पहचान बनाया है व पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके है!
इससे पार्टी को मजबुती मिलेगी वही पर श्री गुप्ता ने बताया कि मुझे व मेरे समाज को जो सम्मान पार्टी द्वारा सदैव मिला है उसका हम सभी ऋणी रहेंगे और हम अपने नेता के बताये हुए! मार्ग पर चल कर पार्टी को मजबूत करने का काम करुंगा! और सभी के आशीर्वाद के अपेक्षा रखता हूँ! व साथ में पूरी ईमानदारी कर्मठता से पार्टी हित व लाभ में कार्य करने का काम करुंगा।
You may like
Ghaziabad News: सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग: सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद… कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़े
Priya Saroj on Raju Das: मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Maha Kumbh 2025 Seema Haider: ‘मैं महाकुंभ नहीं जा सकती’: सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई
Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती हुई बस, खिड़की से कूदकर 50 यात्रियों ने बचाई जान
UP News: इटली की महिलाओं ने योगी को सुनाई रामायण की चौपाई और ‘शिव तांडव’, सीएम ने दिया ये रिएक्शन
Pingback: Gorakhpur News : CM के सामने रवि किशन ने महापौर की ली चुटकी ,महराज जी ! बुढ़ऊ आदमी जवान हो गईलें ! - India 24x7 Live TV | Latest News Updates