News
Earthquake: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Earthquake: आज सुबह 10:35 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 48 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप के कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता#Uttarakhand #Pithoragarh #earthquakes #india24x7livetv pic.twitter.com/exfJhRzjce
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) March 6, 2024
यह पिछले कुछ दिनों में पिथौरागढ़ में भूकंप का दूसरा झटका है। 5 मार्च को भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।
भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे। भूकंप के कारण कुछ मकानों में दरारें भी आ गई हैं।
प्रशासन ने लोगों से भूकंप के झटके के बाद सावधानी बरतने की अपील की है।
यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो भूकंप के दौरान और बाद में ध्यान रखनी चाहिए:
- शांत रहें और घबराएं नहीं।
- यदि आप घर के अंदर हैं, तो तुरंत बाहर निकलें।
- यदि आप बाहर हैं, तो खुले स्थान पर जाएं और ऊंची इमारतों, पेड़ों और बिजली के तारों से दूर रहें।
- यदि आप गाड़ी चला रहे हैं, तो गाड़ी को रोकें और सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाएं।
- घायलों की सहायता करें।
- क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।
- बिजली, गैस और पानी की लाइनें बंद कर दें।
- आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें।
You may like
Chamoli News: मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, BRO का 52 फीट लंबा पुल टूटा, आवाजाही हुई बंद
Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस; 7 की मौत
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में सभी प्रमुख सेवाओं से परस्पर जुड़ा होगा यूसीसी पोर्टल, तुरंत होगा सत्यापन
Dehradun News: उत्तराखंड में महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सब्जी और आटे-दाल की कीमतों में उछाल
Kedarnath: फंसे यात्रियों को निकालने के लिए सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर बनाया गया था पुल, बारिश में बह गया
Kedarnath Cloudburst: केदारघाटी में मिला एक और शव, 1401 तीर्थयात्री निकाले गए सुरक्षित; अब तक 16 लोगों की मौत
Pingback: Etawah News : CM योगी आज सैफई में देंगे बड़ी सौगात ,करेंगे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन - India 24x7 Live TV | Latest News
Pingback: PM Modi Varanasi Visit: 9 मार्च को आएंगे पीएम मोदी, 44वीं बार मोदीमय होगी काशी - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Internet: आखिर क्यों बंद पड़ गए थे Facebook और Instagram? - India 24x7 Live TV | Latest News Updates