राजनीति
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’
Published
10 महीना agoon
By
Sunil Verma
Ramesh Bidhuri News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली की सड़कों पर हिरणी के जैसे घूम रही हैं.
रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”यहां सड़क की हालत खराब है, चार साल से लोग नरक भोग रहे हैं. आतिशी अब गलियों में घूम रही हैं. (Ramesh Bidhuri News) वो ऐसे घूम रही हैं जैसे जंगल में हिरणी भागती है. कोई मां-बहन मिल जाए तो भाग कर ऐसे मिलती हैं जैसे कुंभ के मेले में बिछड़ गई बहन से मिलती है. चार साल से कहां थीं, तब आपको इनपर रहम नहीं आती है. आतिशी ने नाम बदल लिया, सिंह लिख लिया लेकिन नॉमिनेशन में आतिशी मार्लेना लिख लिया. ये दोहरा चरित्र है.”

Ramesh Bidhuri News: आप ने बिधूड़ी पर साधा निशाना
बिधूड़ी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”गालीबाज पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विरोधी सोच. (Ramesh Bidhuri News) दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी. दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ़ नहीं करेंगे.”
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले पांच जनवरी को बिधूड़ी ने आतिशी पर विवादित बयान दिया था. (Ramesh Bidhuri News) उन्होंने कहा, “आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले ये मार्लेना थीं अब सिंह हो गईं.”
इसके साथ ही बिधूड़ी ने कहा था, ”लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.” बिधूड़ी के दोनों ही बयानों को लेकर काफी विवाद हुआ.
You may like

Sindh India claim: सिंध बन सकता हैं भारत का हिसा! राजनाथ सिंह के बयान ने ‘पाक’ में मचाई खलबली, जल्द हो सकता है कुछ बड़ा
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज

Mayawati News: राहुल गांधी की नीली टीशर्ट से बसपा चीफ मायावती नाराज? नेता प्रतिपक्ष को दी ये सलाह

Parliament Session 2024: संसद में आज आर-पार, राहुल गांधी को जवाब देंगे पीएम मोदी, हिंदुओं को हिंसक बताने पर सियासी घमासान

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने मांगी सात दिन की रिमांड, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा




