स्पोर्ट्स
IPL Auction: शाहरुख खान ने KKR खरीदने के लिए चुकाई थी मोटी रकम, अमाउंट जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक होने के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक मोटी रकम चुकाई थी। साल 2008 में हुए IPL के पहले ऑक्शन में KKR की बोली जीतने के लिए शाहरुख खान ने 111.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की थी।
UP: मुख्तार के बेटे उमर अंसारी को झटका, भड़काऊ बयानबाजी मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज#MukhtarAnsari #Petition #india24x7livetv pic.twitter.com/9LD3LNBKne
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 19, 2023
यह रकम उस समय आईपीएल के इतिहास में किसी टीम को खरीदने के लिए सबसे अधिक राशि थी। आज के समय में यह रकम और भी अधिक महंगी लगती है। IPL Auction: 2023 में हुए IPL के आखिरी ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
IPL Auction: चुकाई थी मोटी रकम
शाहरुख खान ने KKR को खरीदने के बाद टीम को एक सफल टीम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उनके नेतृत्व में KKR ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता। KKR आज भी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है।
शाहरुख खान के KKR खरीदने की खबर ने उस समय क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह KKR को खरीदकर बहुत खुश हैं। उनका लक्ष्य KKR को एक सफल टीम बनाना है।
अमाउंट जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
शाहरुख खान ने KKR खरीदने के बाद टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया। इनमें सुनील नारायण, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, लसिथ मलिंगा और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों के साथ शाहरुख खान ने KKR को एक सफल टीम बनाया।
आज भी शाहरुख खान KKR के मालिक हैं। IPL Auction: वह टीम के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य KKR को एक बार फिर IPL का खिताब दिलाना है।
Pingback: Hapur News: युवती को दिया शादी का झांसा! किया दुष्कर्म, पांच के खिलाफ मुकदमा - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Madhya Pradesh: पूर्व सांसद ने अपनी ही पार्टी को घेरा! कहा- सांसदों को जगदीप धनखड़ से माफी मांगनी चाहिए - India 24x7
Pingback: Politics News: 'मिमिक्री करना एक कला है, उपराष्ट्रपति का अपमान करने का इरादा नहीं था,' धनखड़ पर बोले कल्य