स्पोर्ट्स
Team India: विश्व विजेता क्रिकेट महारथियों की वापसी: भारत बारबाडोस के खिलाफ उड़ान भरेगी

Published
12 महीना agoon
By
News Desk

Team India: भारत में क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, विश्व विजेता जल्दी ही आपके बीच दिखाई देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया मंगलवार शाम को बारबाडोस से भारत के लिए उड़ान भरने वाली है, जो कि बुधवार शाम नई दिल्ली पहुंचेगी। वैसे तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के बाद रविवार को वेस्टइंडीज के बारबाडोस से भारत के लिए निकलना था, लेकिन समुद्रीय तट पर बसे शहर बारबाडोस में चक्रवात तूफान को देखते हुए स्थानीय सरकार ने एयरपोर्ट का आवागमन बंद कर दिया था,जिस वजह से इंडिया को वहीं पर रोकना पड़ा। हालांकि अब तूफान खत्म हो गया है और जल्दी की एयरपोर्ट सेवाएं बहाल होने वाली हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम को वहां से भारत के लिए उड़ान भरने वाली हैं।
"कप्तान रोहित शर्मा, हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि यह कैसे (खिताब जीतना) किया जाता है", सूर्यकुमार यादव ने कहा@surya_14kumar #RohitSharma #india24x7livetv pic.twitter.com/rUsBBSUNDp
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) July 2, 2024
शनिवार को खेला गया था फाइनल

बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को फाइनल खेला गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस मुकाबले के बाद से ही भारतीय टीम बारबाडोस में खराब मौसम और चक्रवाती तूफानी से मचाई तबाही की वजह से होटल में रुकी गई। बारबाडोस में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। हालांकि मौसम थमने के बाद शहर से लॉकडाउन हटा दिया गया है। अगले छह से 12 घंटों में हवाई सेवाएं भी खोल दी जाएंगी। पिछले तीन दिन में चक्रवात तूफान की वजह से पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया था।
सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो

मोटले ने कहा, ‘हमें अगले कुछ घंटे में मौसम के पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है और हम आज इस दिशा में काम कर रहे हैं। मैं इसके बारे में पहले से कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मैं हवाई अड्डे के कर्मियों के संपर्क में हूं और वे अब अपनी आखिरी जांच कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आवश्यकता के आधार पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू करें। ऐसे बहुत से लोग हैं जो कल रात देर से या आज या कल सुबह जाने वाले थे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन लोगों को सुविधा प्रदान कर सकें। सोमवार को बारबाडोस और आसपास के द्वीपों पर तूफान ‘बेरिल’ ने तबाही मचाई।
बुधवार शाम दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया, मोदी करेंगे सम्मानित

वेस्टइंडीज के बारबाडोस से अपने विश्व विजेता क्रिकेट खिलाड़ियों को स्वदेश लाने के लिए बीसीसीआई ने चाटर्ड प्लेन का इंतजार किया है। भारतीय टीम और अन्य लोग ब्रिजटाउन से स्थानीय समयानुसार मंगलवाल शाम छह बजे यानी भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह तड़के साढ़े तीन बजे निकलेंगे और भारतीय समयानुसार बुधवार शाम पौने आठ बजे दिल्ली पहुंचेंगे। यहां पहुंचते ही सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को प्रधानमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाएगा, हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। टीम इंडिया के साथ बोर्ड सचिव जय शाह भी मौजूद हैं।
You may like
Ahmedabad Plane Crash: अब तक का सबसे भयानक विमान हादसा, ट्रंप ने दी मदद की पेशकश, ब्रिटिश नेताओं ने बताया विनाशकारी, दुनियाभर से भारत को मिल रहा समर्थन
Israel Iran War: दुनिया देखेगी परमाणु हमला! इजरायल की तैयारी पूरी, सेना को दिया बड़ा निर्देश; क्या होगा यदि फूटा बम…
PM Modi Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, 241 मौतें, ग़म में डूबा देश
Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
Raja Raghuvanshi Murder Case: किसने रची मौत की साजिश? SIT के तीखे सवालों के घेरे में सोनम और उसका राज!
Al Qaida Challenge to Donald Trump: अमेरिका को कर देंगे खत्म! अलकायदा ने खुलेआम ट्रंप को ललकारा; तीन हैं टारगेट
Pingback: Tomato Price Hike : टमाटर एक बार फिर से हुआ लाल, प्रति किलों 100 रूपए के करीब - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Allahabad High Court : इलाहाबाद हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा-धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी हो जाएगी अ