News
Mirzapur: जितेंद्र कुमार गुप्ता समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बनाये गए राष्ट्रीय सचिव

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Mirzapur: मिर्जापुर (Mirzapur) के जितेंद्र कुमार गुप्ता को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाए गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के द्वारा ग्राम मठना तहसील चुनार निवासी जितेंद्र को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। वह अपने तैलिक समाज के साथ-साथ पार्टी के फ्रंटलाइन में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान समय में वह पेशे से अधिवक्ता हैं।
सपा ने एमएलसी पद के लिए आलोक शाक्य की जगह बलराम यादव को दिया टिकट. #india24x7livetv #NewsUpdate #SamajwadiParty pic.twitter.com/7yps4593gi
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) March 11, 2024
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव जी के द्वारा ग्राम मठना जमालपुर चुनार मीरजापुर उ०प्र० निवासी युवा समाजसेवी और अपने तैलिक समाज के साथ साथ पार्टी के फ्रंटल में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं एवं वर्तमान समय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तेली साहू समाज के पद पर रहते हैं.
Mirzapur:पार्टी हित व लाभ में कार्य करने का काम करुंगा

उनको समाज अथवा पार्टी में किये गए कार्य से प्रभावित होकर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत करते हुए हर्ष जताया है! और बताया कि अपने समाज में श्री गुप्ता ने अलग पहचान बनाया है व पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके है!
इससे पार्टी को मजबुती मिलेगी वही पर श्री गुप्ता ने बताया कि मुझे व मेरे समाज को जो सम्मान पार्टी द्वारा सदैव मिला है उसका हम सभी ऋणी रहेंगे और हम अपने नेता के बताये हुए! मार्ग पर चल कर पार्टी को मजबूत करने का काम करुंगा! और सभी के आशीर्वाद के अपेक्षा रखता हूँ! व साथ में पूरी ईमानदारी कर्मठता से पार्टी हित व लाभ में कार्य करने का काम करुंगा।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Changes in Hajj pilgrimage: हज यात्रा में बड़ा बदलाव, 12 से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे; सऊदी अरब सरकार ने जारी नहीं किया वीजा
Pingback: Gorakhpur News : CM के सामने रवि किशन ने महापौर की ली चुटकी ,महराज जी ! बुढ़ऊ आदमी जवान हो गईलें ! - India 24x7 Live TV | Latest News Updates