Connect with us

राजनीति

Kamal Nath: क्या अफवाह थी कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के BJP में जाने की बात? कांग्रेस नेता ने बताई पूरी कहानी

Published

on

Kamal Nath: क्या अफवाह थी कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के BJP में जाने की बात? कांग्रेस नेता ने बताई पूरी कहानी

Kamal Nath: पिछले कुछ समय से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अफवाहें ज़ोरों पर थीं। इन अफवाहों ने कांग्रेस पार्टी में हलचल मचा दी थी।यह अफवाहें तब शुरू हुईं जब कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली पहुंचे और भाजपा नेता नरेंद्र सालुजा के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
सालुजा ने तस्वीरें शेयर करते हुए “जय श्री राम” लिखा था।

Kamal Nath:कमलनाथ ने किया खुलासा

इन अफवाहों को लेकर जब कमलनाथ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह सब अफवाहें हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूँ।(Kamal Nath) मैं कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हूँ।”उन्होंने यह भी कहा कि “मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। मैं कांग्रेस पार्टी में ही रहूंगा और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।”

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भी इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि “मैं कांग्रेस पार्टी में ही रहूंगा। भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।”कांग्रेस नेता उमंग सिंघर ने भी इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि “कमलनाथ कांग्रेस पार्टी की संपत्ति हैं और वे पार्टी में ही रहेंगे।”

Kamal Nath :हालांकि, इन अफवाहों ने कांग्रेस पार्टी में चिंता पैदा कर दी थी। पार्टी के कुछ नेताओं को डर था कि कमलनाथ और उनके समर्थक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।लेकिन कमलनाथ और नकुलनाथ द्वारा इन अफवाहों का खंडन करने के बाद पार्टी में राहत की सांस ली

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में भरी हुंकार! कहा- परीक्षा के दिन पेपर हमें मोबाइल पर… - India 24x7 Live T

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *