Connect with us

News

Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब

Published

on

Pooja Bhatt Reaction: 90 के दशक में पूजा भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उस दौरान पूजा भट्ट ने एक मैंगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया था जिसकी वजह से बवाल हो गया था. ये फोटो पूजा की अपने पापा महेश भट्ट के साथ थी जिसमें दोनों लिपलॉक करते नजर आए थे. पूजा भट्ट और महेश भट्ट की इस फोटो के आने के बाद पिता-बेटी के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. जिस पर दोनों को बहुत ट्रोल भी किया गया था. पूजा भट्ट ने एक बार एक इंटरव्यू में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.

पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. (Pooja Bhatt Reaction) उन्होंने कहा था- मैं ये बहुत सिंपल देखती है और मुझे लगता है दुर्भाग्य से जो होता है. वो पल किसी भई तरह से गलत तरीके से दिखाया और समझाया जा सकता है.

Pooja Bhatt Reaction: शाहरुख खान का लिया था नाम

पूजा ने आगे कहा था- मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था जब तुम्हारी बेटियां होंगी, जब भी आपके बच्चे छोटे होते हैं, वो कई बार कहते हैं मम्मी-पापा एक किस. (Pooja Bhatt Reaction) मैं अब भी इस उम्र में भी वहीं 10 पाउंड की बच्ची हूं मेरे पापा के लिए. वो जिंदगीभर वही रहेंगे मेरे लिए.

पूजा ने आगे कहा था- लोग इस चीज को किस तरह से लेते हैं ये उनके कंट्रोल में नहीं है. उन्हें लगता है कि अगर कोई इसे अलग तरीके से देखता है तो ये उनका माइंडसेट दिखाता है. ये एक बहुत ही इनोसेंट पल था और उसके कॉनोटेशन जो हैं, जिनको पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिनको देखना है वो देखेंगे. और मैं इस चीज को डिफेंड करने नहीं बैठी. अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं. फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यू की. बहुत कमाल हैं लोग.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *