News
Amaal Mallik: डिप्रेशन के बाद सिंगर अमाल के परिवार संग रिश्ते हुए खराब, इन एक्टर्स के भी बिगड़ गए संबंध

Published
4 सप्ताह agoon
By
News Desk
Amaal Mallik: हाल ही में सिंगर अमाल मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी दी। साथ ही इसके लिए कुछ हद तक अपने करीबी लोगों को दोषी बताया। (Amaal Mallik) सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी लिखा कि वह अपने परिवार के साथ अब दूरी बनाकर रखेंगे। बाद में जरूर सिंगर अमाल ने अपनी पोस्ट को डिलीट किया और नई पोस्ट की, जिसमें अपने भाई सिंगर अरमान मलिक के साथ रिश्ते पर बात की। भाई के साथ रिश्ते को अटूट बताया। यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्मी कलाकार का अपनों से मनमुटाव, झगड़ा लोगों के सामने आया हो। पहले भी कई एक्टर, एक्ट्रेस इस बारे में बात कर चुके हैं।
Amaal Mallik: मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने जब फिल्मी करियर शुरू किया था तो काफी बोल्ड सीन्स बड़े पर्दे पर दिए थे। वह रातों-रात बॉलीवुड में, दर्शकों के बीच मशहूर हो गईं। बाद में अपने कई इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि उनके और पिता के रिश्ते काफी खराब हैं। (Amaal Mallik) दरअसल, अभिनेत्री के पिता को पसंद नहीं था कि वे फिल्मों में काम करें। मल्लिका के पिता ने कहा था कि फिल्मों में काम करना शर्मनाक होता है। यही कारण था कि पिता-बेटी के रिश्ते लंबे समय तक खराब रहे।

अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने तो अपने पिता पर केस ही कर दिया था। इनके रिश्ते काफी खराब हुए। अभिनेत्री का कहना था कि पिता ने उनके कमाए पैसों का गलत ढंग से इस्तेमाल किया। उन्होंने 12 करोड़ रुपये को मिस मैनेज करने का आरोप पिता पर लगाया था। वह अपने पिता को कोर्ट तक लेकर गईं।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर का अपने पिता बोनी कपूर के साथ रिश्ता शुरुआती दौर में ठीक नहीं रहा। एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा था, ‘पापा पहले बहुत बिजी रहते थे, ऐसे में हमारे रिश्ते को बेहतर बनने का समय नहीं मिला। (Amaal Mallik) फिर मम्मी-पापा का तलाक हो गया, इससे हमारे रिश्ते में और दूरी आ गई।’ आज के समय की बात करें तो अर्जुन और बोनी कपूर के रिश्ते काफी मधुर हो चुके हैं। अर्जुन, अपने पिता का पूरा ख्याल रखते हैं।
प्रतीक बब्बर
राज बब्बर और दिवंगत स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर के भी अपने परिवार से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे। उन्होंने हाल ही में दूसरी शादी की लेकिन इसमें अपने पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया। इस बात की मीडिया में काफी चर्चा हुई लेकिन प्रतीक इस पर कुछ नहीं बोले। जहां तक प्रतीक की बात है तो मां स्मिता का निधन उनके जन्म के बाद ही हो गया था, ऐसे में उनकी परवरिश नानी ने की थी। ऐसा लगता है कि प्रतीक और राज बब्बर के बीच आज भी रिश्ते सहज नहीं हैं।
आमिर खान के भाई फैजल खान ने भी कई बार खुलकर अपनों के साथ खराब होते रिश्तों पर बात की है। खास आमिर से उनका रिश्ता काफी खराब रहा है। (Amaal Mallik) कुछ साल पहले फैजल ने दावा किया था कि वह डिप्रेशन में थे, उन्हें सिजोफ्रेनिया की समस्या हो गई थी तो परिवार ने उन्हें जबरन घर में कैद रखा। साथ ही फैजल ने कई बार कहा है कि वह अपने भाई आमिर की छाया से बाहर आना चाहते हैं। फैजल ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, एक फिल्म का निर्देशन भी किया था।
You may like
Bollywood Films On Jallianwala Bagh Massacre: केसरी 2′ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें
Athiya Shetty Baby Girl: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा ‘इवारा’, सुनते ही अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट
Who Is Seema Singh: कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी के संगीत में लगा था बॉलीवुड सेलेब्स का तांता, शाहिद कपूर ने लगाए थे ठुमके
Kesari Chapter 2 Collection Day 1: छावा के रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएगी अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी शुरू, कुछ ही देर में विमान से पहुंचेगा भारत
Abhishek Bachchan at Airport: भांजी नव्या और मां जया बच्चन संग एयरपोर्ट पर दिखे अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या नहीं दिखीं साथ