News
Giriraj Singh: हिंदुओं को साजिश के तहत खिलाया जा रहा हलाल मीट- गिरिराज सिंह
Published
9 महीना agoon
By
News DeskGiriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीखे बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अक्सर विवादित बयानबाजी करते रहते हैं, एक बार फिर से उन्होंने हलाल मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं को साजिश के तहत हलाल का मीट खिलाया जा रहा है, और उनकाधर्म भ्रष्ट किया जा रहा है. बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से अपील की कि जो भी हिंदू मीट खाते हैं वो झटका मीट खाएं. मंत्री ने कहा कि वो खुद भी झटका मीट खाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों मंदिरों में बलि प्रथा पर रोक लगाने की साजिश की जा रही है, जबकि ये बलि प्रथा हिंदू धर्म का अहम हिस्सा है.
इसके साथ ही गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कुर्बानी पर भी सवाल उठाए. मंत्री ने कहा कि अगर हिंदू के द्वारा दी जा रही बली अगर बली है तो फिर मुसलमान जो बकरों की कुर्बानी करते हैं, तो उस पर भी रोक लगनी चाहिए. सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने वाली सरकार ऐसा नहीं कर सकती.
Giriraj Singh: ‘हलाल मीट खाने से हो रहा धर्म भ्रष्ट’
गिरीरीज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी मुसलमान हिंदुओं के घर पर बना मीट नहीं खाएगा. लेकिन हिंदू लोग उनके घर बना हलाल मीट खा लेते हैं जिससे हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट हो रहा रहा. उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें बस अपने वोट बैंक से मतलब है.खुले में मीट काटने से फैल रही गंदगी’
उन्होंने सड़क किनारे मीट काटने पर भी ऐतराज जताया. मंत्री (Giriraj Singh) ने कहा कि सड़क किनारे मीट काटने से आसपास गंदगी फैलती है इससे साफ सफाई पर भी असर पड़ता है. ऐसे में सड़क किनारे खुले में मीट काटने पर बैन लगाना चाहिए. आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब गिरिराज सिंह ने हलाल मामले पर बयान दिया है इससे पहले भी वो कई सवाल उठा चुके. कुछ दिन पहने उन्होंने हलाल सामान को बैन करने की मांग की थी.
You may like
Birthday Special: शबाना आजमी के ये दो ‘किस’, जिनपर आज भी होता है बवाल
Supreme Court: ‘माई लॉर्ड 18 महीनों से जेल में हूं’, चीनी नागरिक ने लगाई गुहार तो CJI चंद्रचूड़ ने जमानत को लेकर दे दिया बेहद अहम फैसला
Shabana Azmi: ने दोस्तों संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, वीडियो शेयर कर दिखाई जश्न की झलक
Bihar News: पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में ली अंतिम सांस; सांसद बोले- मेरी दुनिया ही उजड़ गई
PM Modi Birthday: 74 साल के हुए पीएम मोदी; राष्ट्रपति समेत जानीमानी हस्तियों ने दी बधाई, दूरदर्शी नेता बताया
Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात