News
Jammu Kashmir News : दर्दनाक हादसा ,श्रद्धालुओं से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत, 40 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Published
5 महीना agoon
By
News DeskJammu Kashmir News : जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर नीचे खाई में जा गिरी है। हादसे में अबतक 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए हैं। तीर्थयात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोड़ी जा रही थी। ये हादसा चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर हुआ। बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी है। हालांकि, अब तक दुर्घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा जम्मू के राजौरी में हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, शिवखोड़ी धाम रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो कि कटड़ा सिथ्त माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भगवान भोलेनाथ को समर्पित है।
Jammu Kashmir News : घटना के बाद मच गई अफरातफरी
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों की चीख-पुकार मचने लगी। घटना की जानकारी स्थानिय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और नागरिकों की मदद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को अखनूर के स्थानीय अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Jammu Kashmir News : तीखे मोड़ पर सामने से आ रही बस से बिगड़ गया संतुलन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस का नंबर यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। बस अखनूर के टूंगी मोड़ में 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक बस के आने से दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।
Jammu Kashmir News : पीएम मोदी ने जताया दुख
बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अखनूर में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू के अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
You may like
Nishadh Yusuf: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर का निधन, कमरे में मृत पाए गए निशाद यूसुफ
Maharashtra: सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Priyanka Chopra Dhanteras: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग सेलिब्रेट की धनतेरस, बेटी मालती मैरी ने फ्लॉन्ट की चूड़ियां
US President Election: ‘इस चुनाव में बहुत कुछ दांव पर’, राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस को बताया सख्त
BRICS: ब्रिक्स के एक और सदस्य का चीन को झटका! भारत के बाद ब्राजील ने BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से मना किया
SRK Danced With Mother-In- Law: सास का हाथ थामकर नाचे शाहरुख खान, ‘झूमे जो पठान’ पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल