Connect with us

News

Lucknow Drivers Strike: लखनऊ में पेट्रोल पंपो पर तेल खत्म होने की अफवाह से मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

Published

on

Lucknow Drivers Strike: लखनऊ में पेट्रोल पंपो पर तेल खत्म होने की अफवाह से मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

Lucknow Drivers Strike: देशभर के ट्रक और अनुबंधित रोडवेज बसों के चालक हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार (Lucknow Drivers Strike) के नए कानून के प्रावधानों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंपो पर तेल खत्म होने की अफवाह फैल गई है। इस अफवाह के कारण शहर के कई पेट्रोल पंपो पर लंबी लाइनें लग गई हैं।

अफवाह के कारण पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए लोग जल्दबाजी कर रहे हैं। जिनको दो लीटर पेट्रोल लेना है वह भी पांच से सात लीटर तेल भरवा रहे हैं। इससे पेट्रोल पंप पर तेल की खपत बढ़ गई है।

Lucknow Drivers Strike: मंगलवार शाम तक ही तेल खत्म हो जाएगा

पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि उनके पास 3 जनवरी तक पेट्रोल और डीजल मौजूद था। लेकिन जिस तरह से जनता भीड़ लग रही है, मंगलवार शाम तक ही तेल खत्म हो जाएगा। शहर के कई पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल और डीजल खत्म होने की सूचना मिल रही है।

कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने बताया कि उन्हें तेल नहीं मिल रहा है। इस अफवाह के कारण शहर में यातायात भी प्रभावित हो रहा है। पेट्रोल पंप के बाहर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जरूरत के अनुसार ही तेल भरवाएं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *