Connect with us

राजनीति

Politics News: बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शुरू, 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

Published

on

Politics News: बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शुरू, 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

Politics News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शुक्रवार को दिल्ली में शुरू हुई। इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। Politics News: बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया।

Politics News: लोकसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

बैठक में हाल के पांच विधानसभा चुनावों के परिणामों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इन चुनावों में भाजपा ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है|

बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शुरू

बैठक के दूसरे दिन, शनिवार को, पार्टी के उम्मीदवारों के चयन और चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा होगी। Politics News: भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में 325 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से इन मोर्चों व राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *