News
Pushpa 2: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सुकुमार ने कही दिलचस्प बात, खुशी के आंसू रोक नहीं पाए अल्लू अर्जुन
Published
1 दिन agoon
By
News DeskPushpa 2: साउथ स्टालिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन उस समय भावुक हो गए जब हैदराबाद में एक प्री-रिलीज इवेंट में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने उनकी प्रशंसा की। सोमवार को अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने कई प्रशंसकों की मौजूदगी में एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया। (Pushpa 2) दोनों ने पुष्पा 2 को बढ़ावा दिया और एक-दूसरे के बारे में अपने विचार साझा किए। सुकुमार ने अल्लू अर्जुन की लगन और मेहनत की तारीफ की, जिसे सुनकर अल्लू अर्जुन की आंखों में आंसू आ गए।
Pushpa 2
सुकुमार ने वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा, “पुष्पा-1 और पुष्पा-2 बनी, बनी के प्रति मेरे प्यार की वजह से। हमारा रिश्ता ऊर्जा के आदान-प्रदान जैसा है।” “बनी छोटी से छोटी भूमिका के लिए भी बेहतरीन प्रयास करते है – चाहे वह पलक हिलाना हो या सही आवाज में बोलना हो। Pushpa 2) यही लगन और इस तरह का काम किसी भी फिल्म निर्माता को प्रेरित करता है।”
सुकुमार ने बताया कि जब उन्होंने पुष्पा पर काम शुरू किया, तो उनके पास पूरी कहानी तैयार नहीं थी। सुकुमार ने कहा, “मैंने बस कुछ सीन सुनाए, लेकिन बनी की ऊर्जा मुझे रचना करने के लिए प्रेरित करती है। पुष्पा ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है और इसमें शामिल सभी लोगों को उस स्तर तक पहुंचना था।”
सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से इस बात के लिए माफी मांगी कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपने करियर के तीन साल लगा दिए। सुकुमार ने आगे मजाक में कहा, “मैं पुष्पा-3 के जरिए उन्हें इतनी जल्दी परेशान नहीं कर सकता।”
इस कार्यक्रम में रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और निर्देशक एसएस राजामौली भी शामिल हुए। यह पुष्पा 2 की रिलीज से पहले आखिरी ऑन-ग्राउंड प्रमोशनल इवेंट था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले फहाद फासिल प्रमोशनल गतिविधियों का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने मलयाली अभिनेता की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि फहाद का प्रदर्शन सभी को उनकी एक्टिंग के बारे में जानने के लिए मजबूर कर देगा।
You may like
ISRO: यूरोपीय स्पेस एजेंसी के लिए वाणिज्यिक मिशन में क्यों उतरा इसरो, जानें यह कितना कठिन, क्या चुनौतियां
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, खोदोगे तो देश का सौहार्द ‘खो दोगे’
Farmer Protest: क्यों दिल्ली कूच पर अड़े किसान, कब से चल रहा प्रदर्शन, क्या हैं मांगें? जानें हर सवाल का जवाब
Britain: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच ब्रिटेन की संसद में गूंजा पाकिस्तान का ये मुद्दा, सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत
Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ ने कर ली 30 करोड़ की कमाई, रचने वाली है इतिहास