स्पोर्ट्स
T20 World Cup 2024: ट्रॉफी नहीं इस चीज पर ज्यादा फोकस कर रही भारतीय टीम, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

Published
10 महीना agoon
By
News Desk

SPORTS DESK:अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा।
विश्व कप में भारतीय टीम के पहले मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की सराहना की है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में ICC का कोई खिताब जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 11 साल से मैन इन ब्लू ICC खिताब के लिए तरस रही है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी 31 और भाजपा 10 सीटों पर आगे, महुआ मोइत्रा अपनी सीट पर आगे#bengal #TMC #bjp #mahuamoitra #government #political #newsupdate #india24x7livetv pic.twitter.com/BIe4mEJvM8
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 4, 2024
T20 World Cup 2024:’ट्रॉफी नहीं नॉक आउट स्टेज में पहुंचने पर भारत का फोकस’

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम भले ही 11 साल से ट्रॉफी नहीं जीती हो, पर ICC टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ट्रॉफी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है। अभी टीम को फोकस नॉक आउट स्टेज में पहुंचने पर है।