News
The Archies: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग में पहुंची रेखा,परिवार संग दिखे बिग बी

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
The Archies: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार को मुंबई में हुई। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।
तेलंगाना: रेवंत रेड्डी कल सुबह 10.28 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ. #india24x7livetv #NewsUpdate #Telangana pic.twitter.com/BtSKSLuYjS
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 6, 2023
रेखा ने भी इस स्क्रीनिंग में शिरकत की। वह अमिताभ बच्चन के साथ बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके परिवार के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है। The Archies: रेखा ने इस मौके पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
The Archies: अमिताभ बच्चन पहुंचे
अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ इस स्क्रीनिंग में पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी ऐश्वर्या बच्चन और दामाद अभिषेक बच्चन भी थे। अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर ब्लैक कलर का सूट पहना था।
इस स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, करण जौहर, नीतू कपूर, टीना अंबानी, इसाबेल कैफ और कटीरा कैफ सहित कई अन्य सितारे भी शामिल हुए।
‘द आर्चीज’
‘द आर्चीज’ जोया अख्तर द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में अगस्त्य नंदा के अलावा सुहाना खान, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Pingback: Amit Shah: 'नेहरू की गलती की वजह से बना PoK, वरना आज होता भारत का हिस्सा', लोकसभा में अमित शाह का बयान - भार