News
Arvind Kejriwal Arrest : गिरफ्तारी की चुनौती याचिका खारिज, जानिए HC ने केजरीवाल पर क्या क्या कहा ?
Published
10 महीना agoon
By
News DeskArvind Kejriwal Arrest : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका मिला है। हाई कोर्ट ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड की चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई की और इसको खारिज कर दिया है। इस याचिका का सुनवाई जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने की।
Arvind Kejriwal Arrest : गिरफ्तारी की चुनौती याचिका खारिज
कोर्ट फैसला सुनाते वक्त कहा कि एजेंसी की एकत्रित समाग्री से पता चलता है कि केजरीवाल ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर पूरी दिल्ली के आबकारी घोटाले में साचिश रची है। वह केवल न सिर्फ इस पूरी साजिश में शामिल थे बल्कि रिश्वत लेने और इस क्राइम को लेकर जो चीजें हुईं, वो उसमें भी शामिल थे। तो आइये आपको बताते हैं कि याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर क्या पांच बड़ी बातें कही हैं?
Arvind Kejriwal Arrest : केजरीवाल पर कोर्ट की पांच बड़ी बातें
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि ये याचिका जमानत के लिए नहीं बल्कि हिरासत को चुनौती दी गई। केजरीवाल ने कहा गिरफ्तारी गलत है।
ईडी की एकत्रित सामग्री से पता चलता है कि केजरीवाल ने दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची। रिश्वत लेने और अपराधिक आय जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे.
गवाहों के बयान अदालत के समक्ष दर्ज किए गए थे। अप्रूवर के बयानों और माफी देने पर सवाल उठाना न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाने जैसा होगा।
कोर्ट ने कहा, जांच किसी व्यक्ति के सुविधा के अनुसार नहीं चल सकती है। जांच के दौरान किसी के घर जा सकती है।
केजरीवाल की वैधता पर अदालत ने कहा कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी और रिमांड के कानून पर विचार करते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी की जांच करनी होगी।
चुनाव की घोषणा के बाद हुई गिरफ्तारी पर कोर्ट ने कहा कि एजेंसी के पास अधिकार हैं कि वह किसी को कभी भी गिरफ्तार कर सकती। केजरीवाल की गिरफ्तारी कानून का उल्लंघन नहीं है और दिल्ली सीएम के रिमांड को अवैध नहीं कहा जा सकता है। जांच और पूछताछ के मामले में कोई व्यक्ति विशेष छूट नहीं दी जा सकती, फिर चाहे वो सीएम ही क्यों न हो।
Arvind Kejriwal Arrest : अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी आप
दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिलने के बाद आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल आबकारी घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दो बार रिमांड में लेने के बाद एजेंसी ने 1 अप्रैल को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में पेश किया था।
अदालत ने 15 अप्रैल तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड की चुनौती को लेकर अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया।
You may like
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Delhi Election 2025: बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली में…’
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’