Connect with us

News

AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद

Published

on

AS Dulat Book: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से जुड़े विवाद के कारण देश के सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने कहा है कि वे रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत की नई किताब का विमोचन नहीं करेंगे।

AS Dulat Book: दुलत की किताब आने के बाद विवाद

पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत की नई किताब को लेकर दावा किया गया है कि उन्होंने इसमें फारूक अब्दुल्ला से जुड़े ऐसे प्रसंग का उल्लेख किया है, जो संवेदनशील है। (AS Dulat Book) दुलत के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने निजी रूप से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया था। विवाद होने पर खुद एएस दुलत ने कहा- ‘मुझे पूरी तरह से गलत समझा गया है। ऐसा कुछ भी नहीं लिखा गया है। मेरी किताब आलोचना नहीं, बल्कि फारूक साहब की सराहना है।’ वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी किताब को लेकर गलत जानकारी और तथ्यों में गड़बड़ी की बात कही और कहा- एक दोस्त इस तरह नहीं लिखता।

क्या लिखा है किताब में जिस पर हो रहा है विवाद

गौरतलब है कि पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने अपनी नई किताब में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से जुड़े जिस प्रसंग का जिक्र किया है, वह देश के संविधान के अनुच्छेद 370 से जुड़ा है। (AS Dulat Book) बाद में विवाद होने पर दुलत ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया। उन्होंने अपनी किताब में अब्दुल्ला की सराहना की है। पूर्व IPS अधिकारी एएस दुलत ने इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ दोनों में सेवाएं दे चुके हैं। 1990 के दशक में उन्होंने कश्मीर ग्रुप का नेतृत्व किया। रिटायरमेंट के बाद जनवरी 2001 से मई 2004 तक वे प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मामलों के सलाहकार रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *