News
Hapur news: चैंबरों को तोड़ने पर अधिवक्ता का हंगामा, सदर तहसील का मामला
Published
8 महीना agoon
By
News DeskHapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur news) की सदर तहसील में अधिवक्ताओं (Advocates) और स्टांप वेडंरों (stamp vendors) के चैंबर तोड़ जाने के मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन (Hapur Bar Association) के पदाधिकारियों, तहसील के अधिवक्ताओं और स्टांप वेडंरों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।उन्होंने तहसील के अधिकारियों से जल्द से जल्द चैंबरों का फिर से निर्माण कराने की मांग की।
वहीं एसडीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ता वापस लौटे गए। अधिवक्ताओं नें चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चैंबरों को ठीक नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
Hapur news: चैंबर तोड़े जाने को लेकर विरोध
दरअसल, आरोप है कि रविवार की रात को तहसील में बने कुछ अधिवक्ताओं और स्टांप वैडरों के चैंबरों को तोड़ दिया गया। सोमवार को सूचना मिलने पर काफी संख्या में तहसील के अधिवक्ता और स्टांप वेंडर मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को दी गई।
सूचना मिलते ही हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, सचिव विकास त्यागी, पूर्व बार अध्यक्ष संजय कंसल, नवनीत सहलौत, पुरुषोत्तम वर्मा, अजित चौधरी समेत सैकड़ों अधिवक्ता तहसील में पहुंच गए और तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय ले लिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या बोले बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि अचानक अधिवक्ताओं के चैंबरों को तोड़ा जाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाए जाएगा। तहसील प्रशासन जल्द से जल्द जिन चैंबरों को तोड़ा गया है उनका निर्माण कराएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
सदर एसडीएम नें दिया आश्वासन
सदर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव नें बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही तहसील में पहुंचकर अधिवक्ताओं से वार्तालाप कर मामले को शांत कराया गया है। अधिवक्ताओं और स्टांप वेडंरों को आश्वासन दिया गया है। जल्द से जल्द इन चैंबरों को बनवा दिया जाएगा। इस आश्वासन पर अधिवक्ता वापस लौट गए।
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट