News
Lok Sabha Election 2024 : नक्सल क्षेत्र में बदली तस्वीर, खौफ घटने से होगी मतदान में बढ़ौतरी, जानिये कैसे?

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Lok Sabha Election 2024 : Chhattisgarh छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर इलाका नक्सलियों का गढ़ रहा है और बीते सालों में यहां चुनाव कराने में कठिन चुनौतियां आती रही हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के प्रयास से अब तस्वीर बदलने लगी है और लोगों के बीच नक्सलियों का डर भी कम हो रहा है। पढ़िए नक्सली प्रभावित एक गांव से खास ग्राउंड रिपोर्ट-
यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह की अर्जी पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित#BrijBhushanSharanSingh #Court #government #political #newsupdate #india24x7livetv pic.twitter.com/MG9MRjTLzG
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) April 18, 2024
Lok Sabha Election 2024 : विस्मय और आश्चर्य से घूरती दर्जनों आंखें बता रही थीं कि हम उनके लिए वहां किसी बाहरी दुनिया के प्राणी सरीखे थे। गांव में वर्षों पहले तोड़ दिए गए स्कूल के खंडहर के पास दो माह पहले खोली गई राशन दुकान में ग्रामीणों की कतार थी। एक दुकान की दीवार पर कोयले से लिखी हुई चेतावनी नक्सलियों के संबंध में सूचित कर रही थी, कि शायद यह इलाका कभी उनका आधार क्षेत्र रहा होगा। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पालनार गांव 2005 में हुए सलवा जुडूम आंदोलन के बाद से नक्सल प्रभावित रहा है। इसके बाद से यहां बाहरी लोगों का आना-जाना बंद था। तीन महीने पहले ही सुरक्षा बल ने फारवर्ड आपरेटिंग बेस कैंप खोला है, जिसे हाल ही में सत्ता में आई भाजपा सरकार विकास कैंप की तरह विकसित करने की बात कहती है। सुरक्षा बल के कदम पड़ने के बाद यहां नक्सली बैकफुट पर हैं।

बढ़ रहा ग्रामीणों का विशवास
Lok Sabha Election 2024 : नक्सलियों से क्षेत्र को सुरक्षित करने व क्षेत्र के लोगों के मन में बैठे नक्सली भय को समाप्त करने सुरक्षा बल अभी आक्रामक अभियान चला रहे हैं। बीते सप्ताह इस गांव से तीन किलोमीटर दूर कोरचोली के जंगल में सुरक्षा बल ने 13 नक्सलियों को मार गिराया था, जिससे ग्रामीणों के मन में सुरक्षा बल के प्रति भरोसा बढ़ गया है।

Lok Sabha Election 2024 : गांव में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल को सुरक्षित पहुंचाने कैंप के पास ही हेलीपैड का निर्माण चल रहा है। 25 वर्ष बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण उत्साहित हैं। पालनार के 611 मतदाताओं में से 94 ने पिछले दिनों हुए विस चुनाव में मतदान किया था । 12.56 प्रतिशत मत पड़े थे । लोस चुनाव में मतदान बढ़ने की उम्मीद होगी।
गांव में उपलब्ध कराया जा रहा राशन
Lok Sabha Election 2024 : पालनार पंचायत में तोड़का, सावनार व कोरचोली गांव आते हैं।यहाँ खोली गई राशन दुकान पर सावनार से आई बुधरी ताती ने बताया कि पहले वह राशन लेने पहाड़ पार कर 20 किलोमीटर दूर गंगालूर जाते थे। अब सुरक्षा कैंप खोलने के बाद गांव में राशन मिल रहा है। गांव तक कच्ची सड़क भी बना दी गई है।

Lok Sabha Election 2024 : मुन्नी ने बताया कि पहले गांव में कोई नहीं आता था और कोई भी व्यक्ति नक्सलियों के अनुमति के बिना गांव से बाहर नहीं जा सकता था। नक्सली यहाँ चुनाव का विरोध करते हैं। शांति ने बताया कि नक्सलियों ने स्कूल ढहा दिए थे। पिछले वर्ष एक झोपड़ी में स्कूल खोला गया है। ग्रामीण अब अपनी सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वासी होने लगे हैं। मतदान पर इसका असर दिखेगा।
बारूद की बुनियाद पर बनाई गयी सड़क, कदम-कदम पर खतरा
Lok Sabha Election 2024 : पालनार के लिए सुबह जिला मुख्यालय बीजापुर से निकलने ही वाले थे कि इसी क्षेत्र के पीड़िया में प्रेशर बम विस्फोट में दो जवान के घायल होने की खबर आई।दो महीने पहले, जब पालनार तक सड़क बनाई जा रही थी, तो सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वहां 200 से अधिक प्रेशर बम मिले हैं और पग-पग में बारूद बिछा है। फिर भी, खतरे को ध्यान में रखते हुए, रास्ते में कई सुरक्षा कैंपों को पार करते हुए चेरपाल और वहां से हाल ही में बनाई गई कच्ची सड़क के माध्यम से पालनार पहुंचे।

Lok Sabha Election 2024 : गांव के पहले सुरक्षा बल के कैंप में ही जवानों ने रोक लिया। बताया गया कि सुरक्षा अभियान चला रहा है, ऐसे में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। दो महीने में कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां नहीं गया है। हमें इस शर्त पर जाने को कहा गया कि कैंप के आगे सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी, पर गांव वापस लौटते हुए चेरपाल तक पग-पग पर सुरक्षा बल के जवान तैनात मिले।
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब
Pingback: Sexual Harassment Case : जांच की मांग कर रहे बृजभूषण, अब इस दिन तय होगा फैसला, टिकट पर जप रहे राम का नाम - भारतीय समा