News
Lok Sabha Election 2024 : स्वाति प्रकरण आप के लिए बड़ी मुसीबत ,पंजाब और दिल्ली में हो सकता है सियासी नुकसान
Published
7 महीना agoon
By
News DeskLok Sabha Election 2024 : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गई मारपीट का मामला अब सियासी रूप से काफी गरमा गया है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत देने के साथ मामला भी दर्ज करा दिया है। दूसरी ओर विभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत भेजी है।
Lok Sabha Election 2024 : स्वाति प्रकरण आप के लिए बड़ी मुसीबत
शुरुआत में इस मामले को लेकर चुप्पी साधे रखने वाली आम आदमी पार्टी अब विभव कुमार के पक्ष में खुलकर सामने आ गई है। दूसरी ओर स्वाति मालीवाल ने भी अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोकसभा चुनाव की गरमाहट के बीच स्वाति प्रकरण आप के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। इस प्रकरण के चलते दिल्ली और पंजाब में आप को सियासी नुकसान होने की आशंका जताई जाने लगी है। मजे की बात यह है कि इन दोनों राज्यों में आप की मजबूत पकड़ है और इन दोनों ही राज्यों में अभी मतदान होना बाकी है।
Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली में आप के चुनाव प्रचार पर बुरा असर
अब इस प्रकरण का बड़ा सियासी असर पड़ने की आशंका जताई जाने लगी है। उल्लेखनीय बात यह है कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली और पंजाब में खासा असर माना जाता है और इन दोनों राज्यों में अभी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं हुआ है। दिल्ली में आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है जिसके तहत आप चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस के खाते में तीन सीटें गई हैं। दिल्ली की सभी सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है।
केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से निकलने के बाद रोड शो के जरिए दिल्ली में अपनी ताकत दिखाई थी मगर स्वाति प्रकरण के बाद दिल्ली में आप के चुनाव प्रचार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। पार्टी की महिला नेता स्वाति मालीवाल के साथ की गई बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आप से तमाम सवाल पूछ रहे हैं जिनका जवाब देना पार्टी नेताओं के लिए काफी मुश्किल माना जा रहा है।
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है। इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद पंजाब में आप और कांग्रेस आमने-सामने हैं। पंजाब में आप ने किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है और पार्टी ने 13 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं।
पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी मगर लोकसभा चुनाव में उस प्रदर्शन को दोहरा पाना अब आप के लिए काफी मुश्किल माना जा रहा है। स्वाति प्रकरण के कारण ही अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को पंजाब का दौरा रद्द करके अचानक दिल्ली लौटना पड़ा। तिहाड़ जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल अभी तक पंजाब में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाए हैं और अब स्वाति प्रकरण में उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Lok Sabha Election 2024 : महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया
स्वाति मालीवाल के साथ की गई मारपीट के बाद महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी गरमा गया है। महिलाओं के साथ किए जाने वाले अपराधों को लेकर स्वाति मालीवाल खुद काफी मुखर रहा करती थीं मगर अब वे खुद मारपीट का शिकार हो गई हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी पोस्ट में भी किया है। उनका कहना है कि अभी तक मैं दूसरी महिलाओं की लड़ाई लड़ा करती थी। अब मुझे खुद अपनी लड़ाई लड़नी है।
मजे की बात यह है कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के साथ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कहती रही है मगर स्वाति प्रकरण को लेकर पार्टी खुद ही घिर गई है। यदि इस प्रकरण को लेकर महिला मतदाताओं की नाराजगी वोट के रूप में तब्दील हुई तो दिल्ली और पंजाब में आप को बड़ा सियासी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Pingback: Swati Maliwal Case : ‘आप की विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में…’ केजरीवाल को फंसाने वाले आरोप पर नड्डा का पटलव
Pingback: Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली में राहुल गांधी की रैली में केजरीवाल को नहीं मिला न्योता , कांग्रेस ने दी सफाई - भ