Connect with us

News

Monsoon Update : मौसम विभाग ने दी खुशखबरी ! अगले तीन घंटे बाद इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

Published

on

Monsoon Update : मौसम विभाग ने दी खुशखबरी ! अगले तीन घंटे बाद इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

Monsoon Update : उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश इस समय भीषण गर्मी और लू से परेशान है। इस बीच मंगलवार को मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में मॉनसून का असर जल्द ही दिखने वाला है। मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी और गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि कमजोर पड़ते मॉनसून के कारण अभी इसकी चाल धीमी होती दिख रही है। मौसम विभाग का मंगलवार को आया लेटेस्ट पूर्वानुमान गर्मी से दहकते लखनऊ, कानपुर से नोएडा तक खुशखबरी जैसा है।

Monsoon Update : सात दिन का पूर्वानुमान

Monsoon Update: लो आ गया मॉनसून! अगले तीन घंटे बाद इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने बताया सात दिन का पूर्वानुमान

मॉनसून की धीमी रफ्तार के चलते उत्तर प्रदेश में लोगों को राहत वाली बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मंगलवार से मौसम में हल्का-फुल्का बदलाव शुरू हो जाएगा। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी सात दिन के पूर्वानुमान में लगातार बारिश की बात कही गई है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में बौछारें पड़ने से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने से मौसम सुहावना हो सकता है।

Monsoon Update: लो आ गया मॉनसून! अगले तीन घंटे बाद इन जिलों में झमाझम बारिश  के आसार, IMD ने बताया सात दिन का पूर्वानुमान | Monsoon Update imd heavy  Rainfall Alert Today

Monsoon Update : लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा प्रयागराज


आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह की मानें तो यूपी में लगातार तीसरे दिन प्रयागराज शहर सबसे ज्यादा गर्म रहा। एक ओर जहां 47.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 34.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रयागराज का दिन और रात प्रदेश के जलवायु प्रेक्षण स्टेशनों में सबसे गर्म रहा है। वहीं, सामान्य से 9.4 डिग्री अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सुल्तानपुर ने 19 जून 2005 के अपने सर्वकालिक अधिकतम तापमान की बराबरी कर ली है। लखनऊ में भी तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज समेत कई जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Monsoon Update : 19 जून के बाद लू से राहत मिलने के आसार
अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जारी लू से भीषण लू की परिस्थितियों के आगामी 48 घंटों के दौरान बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रह सकता है। इसके बाद तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवाओं के प्रभाव से बादल छाने और संभावित बारिश के कारण तापमान में कमी आने से तराई इलाकों में लू की स्थिति में 19 जून के बाद आंशिक सुधार हो सकता है। हालांकि, प्रदेश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में लू की परिस्थितियां आगे भी जारी रहने की संभावना है।

Monsoon Update : 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

अगले 48 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम  बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - In the next 48 hours, there will be


मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 25-35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं और तेज धूप के कारण सोमवार भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर प्रचंड लू की स्थिति बनी रही है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों जबकि पूर्वी प्रदेश में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि की परिस्थितियां भी बनी रही। मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार यूपी में अब मौसम ने अपनी करवट बदलनी शुरू कर दी है। जल्दी ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *