News
Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

Published
3 महीना agoon
By
News DeskSaif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर कोशिश कर रही है. पुलिस की 20 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. (Saif Ali Khan Attack) हालांकि पुलिस ने क्लियर किया है कि संदिग्ध सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी नहीं है. फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

Saif Ali Khan Attack: मुखबिर से ले रही पुलिस मदद
बता दें कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को खुला घूमते हुए 32 घंटों से ज्यादा हो गए हैं लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं लेकिन पता नहीं आरोपी कहां पाताल में जाकर छिप गया है कि उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. (Saif Ali Khan Attack) ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों की मदद भी ली है.

सीसीटीवी में चेहरा आया था नजर
सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में जुटी पुलिस ने एक्टर की इमारत में लगे सीसीटीवी भी खंगाले थे जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद थी. पुलिस इस तस्वीर के आधार पर उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड भी तलाश रही है. अभी तक की जानकारी में पता चला है कि आरोपी प्रोफेशनल होम ब्रेकर है और पहले भी कई चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

कैसी है सैफ की हालत?
इन सबके बीच सैफ की हालत की बात करें तो ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया था. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं डॉक्टर ने कहा है कि एक्टर अब पहले से बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि वे खतरे के बाहर हैं और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.
You may like
Kesari Chapter 2 Collection Day 1: छावा के रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएगी अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी शुरू, कुछ ही देर में विमान से पहुंचेगा भारत
Abhishek Bachchan at Airport: भांजी नव्या और मां जया बच्चन संग एयरपोर्ट पर दिखे अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या नहीं दिखीं साथ
YouTube Shorts: में आ गए इंस्टाग्राम जैसे नए फीचर्स, अब कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, जानें कैसे करेगा काम
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगी मल्लिका शेरावत, सिद्धार्थ माल्या भी करेंगे स्टंट ?
Chhorii 2 Trailer: खौफ बढ़ने वाला है रौंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर जारी